विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2015

गोवा के मंत्री के खिलाफ फर्जी डिग्री का आरोप लगा आप पार्टी ने दर्ज कराई शिकायत

गोवा के मंत्री के खिलाफ फर्जी डिग्री का आरोप लगा आप पार्टी ने दर्ज कराई शिकायत
पणजी: आम आदमी पार्टी (आप) गुरुवार को गोवा के लोक निर्माण मंत्री सुदीन धावलीकर के खिलाफ फर्जी डिग्री और अपने चुनावी हलफनामे में गलत जानकारी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

शिकायत में गोवा की आप इकाई ने मंत्री पर कई आरोप लगाए हैं और दावा किया है कि मंत्री ने हलफनामे में किए गए दावे के विपरीत 1979 में बीएससी की शिक्षा पूरी नहीं की है और निर्वाचन आयोग को दिए गए हलफनामे में गलत जानकारी दी है।

भाजपा के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार में शामिल महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी के विधायक धावलीकर ने किसी तरह के फर्जीवाड़े से इनकार किया है और कहा है कि उनकी डिग्री पूरी तरह वैधानिक है।

आप सदस्य प्रदीप अमोनकर ने पुलिस में दर्ज शिकायत में धावलीकर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किए जाने की मांग की है।

पोंटा पुलिस थाने के प्रभारी सुदेश नाइक ने भाजपा विधायक के खिलाफ गुरुवार को आप नेता द्वारा शिकायत मिलने की पुष्टि की है।

शिकायत में कहा गया है कि धावलीकर ने निर्वाचन आयोग को दिए हलफनामे में 1975 में एसएससी और 1979 में स्नातक की शिक्षा पूरी करने की जानकारी दी है।

धावलीकर ने हालांकि इसी सप्ताह इससे पहले कुछ दस्तावेज जारी कर कहा कि उन्होंने 1978 में स्नातक की शिक्षा पूरी की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com