विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2015

दिल्ली में 'आप' की कैंटीन, सिर्फ 10 रुपये में मिलेगा गुणवत्तापूर्ण खाना

दिल्ली में 'आप' की कैंटीन, सिर्फ 10 रुपये में मिलेगा गुणवत्तापूर्ण खाना
आम आदमी पार्टी का चुनावी चिन्ह
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार अब आम आदमी कैंटीन शुरू करेगी, जिसमें लोगों को 10 रुपये के अंदर गुणवत्तापूर्ण, स्वच्छ तथा पोषणयुक्त भोजन उपलब्ध होगा। इसकी घोषणा गुरुवार को की गई।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को दिल्ली डायलॉग कमीशन (डीडीसी) की तरफ से पेश प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके उपाध्यक्ष आशीष खेतान ने मीडिया को इसकी जानकारी दी। खेतान ने कहा कि तमिलनाडु और उड़ीसा में इस पर शोध कराए जाने के बाद इस मॉडल को तैयार किया गया, जहां पहले से ऐसी कैंटीन संचालित हैं।

उन्होंने हालांकि, इस परियोजना में खर्च होने वाली धनराशि का खुलासा नहीं किया। खेतान ने कहा, 'अगले एक-दो महीने में कैंटीन शुरू करने की हमारी योजना है। पहले चरण में हम अस्पतालों, औद्योगिक इलाके, कॉलेज और वाणिज्यिक केंद्रों में आम आदमी कैंटीन की शुरुआत करेंगे।' कैंटीन का संचालन खाद्य तथा आपूर्ति विभाग करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, दिल्ली सरकार, आम आदमी पार्टी, आम आदमी कैंटीन, अरविंद केजरीवील, Delhi, Delhi Government, AAP, Aam Aadmi Canteen, Arvind Kejriwal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com