
एमसीडी को कूड़ा और करप्शन मुक्त करने के लिए आम आदमी पार्टी का अभियान
नई दिल्ली:
आम आदमी पार्टी एमसीडी को कूड़ा और करप्शन से मुक्त कराने के लिए 1 सितंबर से 30 सितंबर तक दिल्ली में विशेष अभियान चलाएगी. ये जानकारी आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल राय ने दी. उन्होंने कहा कि एक महीने के पहले चरण में 2500 मीटिंग होंगी. आप के विधायक, AAP के द्वार कार्यक्रम के तहत विधायक इस अभियान की अगुवाई करेंगे. जहां AAP के विधायक नहीं है वहां संगठन के पदाधिकारी नेतृत्व करेंगे. विधायक गली मोहल्लों में जाएंगे जनता से बात करेंगे और कैसे दिल्ली को कूड़ा और करप्शन मुक्त किया जाए. 25 से 30 अगस्त तक पार्टी सभी 272 वार्ड में तैयारी बैठक करेंगे. इस अभियान के फीडबैक कर लिए लोकसभा स्तर पर 7, विधानसभा स्तर पर 70 और जिला स्तर पर 14 टीम बनेंगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं