आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा में होने वाले विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम फिलहाल स्थगित कर दिया है. विधायकों ने रात को विधानसभा में रुकने को भी स्थगित कर दिया. AAP प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज के मुताबिक 'विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम कल तक के लिए स्थगित किया गया है, अब पार्टी कल विरोध प्रदर्शन करेगी.'
दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के विधायक मंगलवार को भी विधानसभा में धरने पर बैठने वाले थे. आप विधायकों के धरने का आज दूसरा दिन था. उपराज्यपाल के खिलाफ कथित घोटाले पर सीबीआई जांच और एलजी को हटाने की मांग को लेकर ये विधायक धरने पर बैठ रहे हैं.
आप ने खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) के अध्यक्ष पद पर रहने के दौरान कथित रूप से 1,400 करोड़ रुपये के प्रतिबंधित नोट बदलने के मामले में दिल्ली के उपराज्यपाल वी. के. सक्सेना के खिलाफ जांच की मांग की है और इसको लेकर दिल्ली विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रही है.
आप ने कहा कि पीएम मोदी को एलजी द्वारा कथित भ्रष्टाचार के बारे में पता था, लेकिन फिर भी उन्होंने उन्हें इस पद पर नियुक्त किया. आप ने आरोप लगाया कि केवीआईसी में काम करने वाले कैशियर ने प्रधानमंत्री कार्यालय को स्पष्ट रूप से लिखा था कि सक्सेना ने उन पर करोड़ों के पुराने नोट बदलने के लिए दबाव डाला.
इससे पहले सोमवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एलजी पर निशाना साधते हुए कहा कि उपराज्यपाल महोदय माननीय सक्सेना जी, 1400 करोड रुपए के नोट बदले गए, तब खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन थे. यह मनी लॉन्ड्रिंग थी, उसकी जांच कब होगी, उनके यहां रेड कब होगी. मेरे तीन सवालों का जवाब BJP दे. जीएसटी बढ़ाकर प्रधानमंत्री के दोस्तों के कर्ज़ क्यों माफ हो रहे हैं? दूसरा ये कि पेट्रोल और डीजल पर टैक्स बढ़ाकर विधायक खरीद क्यों चल रही है? और तीसरा इस सवाल का जवाब दें कि उपराज्यपाल विनय सक्सेना की सीबीआई जांच क्यों नहीं हो रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं