आम आदमी पार्टी (AAP ) ने गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और लेफ्टिनेंट गवर्नर के घर पर प्रदर्शन की अनुमति मांगी है. पार्टी ने इसके लिए दिल्ली पुलिस को पत्र लिखा है. आम आदमी पार्टी की नेता और विधायक आतिशी ने उत्तरी दिल्ली जिले के डीसीपी को पत्र लिखकर उपराज्यपाल (LG) आवास पर प्रदर्शन की अनुमति मांगी है. वहीं राघव चड्ढा ने गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर प्रदर्शन के लिए नई दिल्ली जिले के DCP को पत्र लिखा है. दोनों के पत्र में सीएम आवास (CM Residence) पर BJP नेताओं के प्रदर्शन का जिक्र किया गया है.
पत्र के जरिये कहा गया है कि जिस आधार पर BJP सीएम आवास पर प्रदर्शन कर रही है, उसी तरह AAP को भी प्रदर्शन की अनुमति दी जाए. आप का कहना है कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा दक्षिणी दिल्ली नगर निगम पर बकाया 2457 करोड़ रुपये माफ किए जाने की सीबीआई जांच की मांग को लेकर प्रदर्शन होना है.
उल्लेखनीय है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर तीनों नगर निगम के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं. इन नगर निगमों की कमान बीजेपी के ही हाथों में हैं. नगर निगमों के नेताओं का कहना है कि आम आदमी पार्टी की सरकार उनका 13 हजार करोड़ रुपये का बकाया नहीं दे रही है. इससे विकास कार्यों में बाधा आ रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं