PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "अब 25 वर्ष का अमृतकाल है, जिसमें समूची दुनिया भारत को आदर के साथ देख रही है..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले 24 वर्ष के समय में, यानी वर्ष 2047 में भारत की आज़ादी के 100 वर्ष पूर्ण होने से पहले, भारत को विकसित राष्ट्र बना देने की अपील की, और कहा कि यह 25 वर्ष का अमृत काल है, जिसमें समूची दुनिया हमें सम्मान और आदर के साथ देख रही है. रविवार को नए संसद भवन को राष्ट्र को समर्पित करते वक्त अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने बहुत-सी बातें कहीं, जिनमें से हम आपके लिए अंग्रेज़ी वर्णमाला के सभी 26 अक्षरों से जुड़ी बातें निकालकर लाए हैं. सो, आइए देखते हैं, प्रधानमंत्री ने A से Z तक क्या-क्या कहा...
New Parliament House के उद्घाटन पर PM के भाषण का 'A to Z' सारांश
A: PM नरेंद्र मोदी ने कहा, 'अमृत महोत्सव' (Amrit Mahotsav) के लिए जनता का योगदान महती रहा है...
B: PM नरेंद्र मोदी ने कहा, भगवान बसवेश्वर (Basweswar) हम सभी के लिए गौरव का विषय हैं...
C: प्रधानमंत्री ने कहा, हमारा संविधान (Constitution) हमारा संकल्प है...
D: PM मोदी बोले, लोकतंत्र (Democracy) हमारी प्रेरणा है...
E: प्रधानमंत्री के अनुसार, इस नई इमारत का कण-कण 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' (Ek Bharat, Shreshth Bharat) की भावना का साक्षी बनेगा...
F: PM नरेंद्र मोदी ने कहा, 1947 से पहले के समय में हर भारतीय स्वतंत्रता सेनानी (Freedom Fighter) था...
G: PM ने कहा, पिछले 9 साल पुनर्निर्माण और 'गरीब कल्याण' (Gareeb Kalyan) के रहे हैं...
H: प्रधानमंत्री के अनुसार, इतिहास (History) साक्षी है कि भारतीयों की आस्था सिर्फ राष्ट्र तक सीमित नहीं रही है...
I: PM नरेंद्र मोदी के अनुसार, जब भारत (India) आगे बढ़ता है, तब दुनिया आगे बढ़ती है...
J: प्रधानमंत्री के अनुसार, भारत नीति और न्याय (Justice) के मार्ग पर चलकर ही मज़बूत हुआ है...
K: PM ने कहा, नए संसद भवन में कला (Kala) और कौशल (Kaushal), दोनों ही स्पष्ट दिखाई देते हैं...
L: प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में जानकारी दी कि नई संसद में लोकसभा का थीम राष्ट्रीय पक्षी मोर है, जबकि राज्यसभा का थीम राष्ट्रीय फूल कमल (Lotus) है...
M: PM नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में महाभारत (Mahabharat) का ज़िक्र किया, जिसमें गणराज्य की परिभाषा वर्णित है. उन्होंने कहा, भारत ने लोकतंत्र के नाम पर ही सांस ली है, और लोकतंत्र को जिया है...
N: प्रधानमंत्री ने कहा, हमें नेशन फर्स्ट (Nation First), यानी राष्ट्र प्रथम के सिद्धांत को लेकर आगे बढ़ना होगा...
O: PM के मुताबिक, नई संसद की स्थापना के पीछे पुराने गौरव (Old Glory) को पुनर्स्थापित करने की महान इच्छा मौजूद थी...
P: प्रधानमंत्री ने कहा, नई संसद (Parliament) की आवश्यकता बहुत लम्बे अरसे से महसूस की जा रही थी...
Q: PM के अनुसार, खोए गौरव को दोबारा हासिल करने के लिए (Quest for Rediscovering Lost Glory) ही यह सरकार काम करेगी...
R: प्रधानमंत्री ने जानकारी दी कि नए संसद भवन में राजस्थान (Rajasthan) से लाया गया ग्रेनाइट पत्थर, महाराष्ट्र से लाई गई लकड़ी और भदोही से लाए गए कालीनों का इस्तेमाल किया गया है...
S: PM नरेंद्र मोदी ने कहा, लोकतंत्र के मंदिर में सेंगोल (Sengol) को स्थापित देखकर प्रसन्न हूं...
T: प्रधानमंत्री ने कहा, 900 ईस्वी में लिखे गए और तमिलनाडु (Tamil) में मिले मंत्र आज भी सभी को हैरान करते हैं...
U: PM बोले, नई संसद में अत्याधुनिक तकनीक को अल्ट्रा-मॉडर्न (Ultra Modern) और अत्याधुनिक इमारत में फिट किया गया है...
V: प्रधानमंत्री ने कहा, अब हमारी विकास यात्रा (Vikas Yatra) ही देश को आगे ले जाएगी...
W: PM बोले, स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने का माध्यम होगा संकल्प से सिद्धि (Willpower to Execute) का मंत्र...
X: प्रधानमंत्री ने कहा, हमें नई यात्रा के लिए नए उत्साह (Excitement) के साथ आगे बढ़ने का वचन लेना होगा...
Y: PM नरेंद्र मोदी के अनुसार, संसद की यह नई इमारत देश के युवाओं (Youth) को प्रेरित करेगी...
Z: प्रधानमंत्री के अनुसार, यही सही समय है, जब नए उत्साह (Zeal) के साथ काम करना होगा...