विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2023

बेटे की बीमारी को लेकर पहले किया ट्वीट, फिर पूर्व पार्षद समेत परिवार के चार सदस्य मिले मृत

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दंपति अपने बच्चों की बीमारी और उनके मेडिकल हालात को लेकर खासे चिंतित रहते थे.

बेटे की बीमारी को लेकर पहले किया ट्वीट, फिर पूर्व पार्षद समेत परिवार के चार सदस्य मिले मृत
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पूर्व पार्षद और उसकी पत्नी ने पहले अपने दोनों बच्चों की कथित तौर पर हत्या की और फिर बाद में आत्महत्या कर ली. पूरा मामला  मध्यप्रदेश के विदिशा का है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दंपति के दोनों बच्चों को मस्कुलर डिस्ट्रॉफी (मांसपेशीय दुर्विकास) की बीमारी थी. पुलिस ने मृतक युवक की पहचान 45 वर्षीय संजीव मिश्रा, उसकी पत्नी 42 वर्षीय नीलम और उनके दो बच्चे अनमोल और सार्थक के रूप में की है. पुलिस फिलहाल शव को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि दंपति अपने बच्चों की बीमारी और उनके मेडिकल हालात को लेकर खासे चिंतित रहते थे. मौत से पहले संजीव मिश्रा ने एक ट्विट किया था. इस ट्विट में उन्होंने लिखा था कि भगवान किसी के दुश्मन के बच्चों को भी ऐसी बीमारी ना दे. मैं अपने बच्चों को बचा पाने में असमर्थ रहा, अब मैं अब जिंदा नहीं रहना चाहता.

पुलिस घटनास्थल पर पहुंचने के बाद उनके घर के ताले को तोड़ा और सभी को आनन-फानन में पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बाद में इलाज के दौरान सभी की मौत हो गई. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: