देश 15 अगस्त को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day Celebration On Red Fort) मनाने जा रहा है. लाल किले पर होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने के लिए देशभर से करीब 6 हजार विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है. इस बार 24 अलग-अलग श्रेणियों के लोगों को बातौर मेहमान आमंत्रित किया गया है. ये वो लोग हैं, जिन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दिया है.इनके बारे में डिटेल से जानिए.
ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर जाने से बचें
250 किसानों को दिया समारोह का न्योता
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से लाभान्वित कुल 250 किसानों को विशेष अतिथि के रूप में लाल किले पर होने वाले समारोह में आमंत्रित किया गया है. ये लोग उन लाखों किसानों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिन्हें सरकार की तरफ से दी गई सहायता राशि से काफी लाभ पहुंचा है. इसके अलावा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 250 लाभार्थी किसान भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होंगे.
किन मेहमानों को भेजा न्योता?
- 250 किसानों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रण.
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के 250 लाभार्थी किसान
- कृषक उत्पादक संगठनों के कुल 500 सदस्यों को न्योता.
- 150 आशा और एएनएम कार्यकर्ताओं को न्योता.
- दूरदराज के इलाकों में बुनियादी स्वास्थ्य सेवा देने वालों के न्योता.
- ग्राम पंचायतों से 300 निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों को न्योता.
- 150 लखपति दीदी और 150 ड्रोन दीदी को भी आमंत्रण.
- एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के 150 छात्रों को न्योता.
- 100 आदिवासी कलाकार और वन धन विकास केंद्र के सदस्यों को न्योता.
- बाल कल्याण समिति की 300 महिला कार्यकर्ताओं को न्योता.
- एनएसएस के 400 स्वयंसेवक और मेरा भारत योजना के 200 लाभार्थियों को न्योता.
- पेरिस ओलंपिक 2024 के करीब 150 खिलाड़ियों को आमंत्रण.
- 200 इनोवेटर्स और एआईएम के छात्रों को न्योता.
- पीएम श्री योजना के 200 छात्रों को भी न्योता.ॉ
ये लोग भी होंगे लाल किले पर खास मेहमान
कृषक उत्पादक संगठनों के कुल 500 सदस्यों को भी समारोह के लिए आमंत्रित किया गया है. इसके अलावा, 150 आशा और एएनएम कार्यकर्ता, जो ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं, वह भी स्वतंत्रता दिवस समारोह का हिस्सा होंगे. ग्राम पंचायतों से 300 निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों और 150 लखपति दीदी और 150 ड्रोन दीदी को भी आमंत्रित किया गया है.
छात्र और आदिवासी कलाकार भी होंगे शामिल
एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के 150 छात्र, 100 आदिवासी कलाकार और वन धन विकास केंद्र के सदस्य, आंगनवाड़ी, सखी केंद्र, महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्प हब और बाल कल्याण समिति की 300 महिला कार्यकर्ता, मेरी माटी मेरा देश के तहत एनएसएस के 400 स्वयंसेवक और मेरा भारत योजना के 200 लाभार्थी भी आजादी के उत्सव में भाग लेंगे. विशेष अतिथि के तौर पर पेरिस ओलंपिक 2024 के करीब 150 खिलाड़ियों को आमंत्रण भेजा गया है. इसके अलावा, आकांक्षी जिला प्रोग्राम के प्रत्येक ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करने वाले एक हजार सदस्यों, 200 इनोवेटर्स और एआईएम के छात्रों और पीएम श्री योजना के 200 छात्रों को भी समारोह में शामिल होने का न्योता भेजा गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं