भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किया एयरस्ट्राइक
भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए बुधवार तड़के पाकिस्तान और पीओके के उन इलाकों में एयरस्ट्राइक की जहां से आतंकी ऑपरेट कर रहे थे. इस एयरस्ट्राइक में अब तक 70 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है. भारत के एयरस्ट्राइक में कई आतंकी हैंडलर्स भी मारे गए हैं. साथ ही भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को भी मिट्टी में मिला दिया है. इस एयरस्ट्राइक में कई लॉन्चपैड को भी तबाह कर दिया गया है.
भारत की तीनों सेनाओं ने मिलकर चलाए अपने जॉइंट 'ऑपरेशन सिंदूर' में पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में 5 आतंकी ठिकानों को टारगेट किया. इस दौरान भारतीय सेना ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया. बहाबलपुर में जैश-ए-मोहम्मद के मख्यालय को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया.
भारत के एयरस्ट्राइक से पाकिस्तान तिलमिला गया है. आतंकवाद के खिलाफ भारत की इस कार्रवाई से पाकिस्तान इतना बौखला गया उसने LOC पर फायरिंग शुरू कर दी. पाकिस्तानी सेना ने LOC से लगे गांवों पर अंधाधूंध फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में तीन भारतीयों के मारे जाने की खबर है. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तानी फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया है. सूत्रों के अनुसार भारत की जवाबा कार्रवाई में कई पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं