विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2019

खौलते हुए सांभर में गिरने से 6 साल के बच्चे की मौत, स्कूल की लापरवाही आई सामने

शिक्षा और पुलिस विभाग के अधिकारी इस भयानक हादसे में स्कूल प्रबंधन की ओर से हुई लापरवाही का कारण पता लगाने में जुट गए हैं.

खौलते हुए सांभर में गिरने से 6 साल के बच्चे की मौत, स्कूल की लापरवाही आई सामने
प्रतीकात्मक फोटो
अमरावती:

आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के एक निजी स्कूल में खौलते हुए सांभर के पात्र में गिरने से एक छह साल के बच्चे की मौत हो गई. शिक्षा और पुलिस विभाग के अधिकारी इस भयानक हादसे में स्कूल प्रबंधन की ओर से हुई लापरवाही का कारण पता लगाने में जुट गए हैं. पुलिस ने बताया कि अधिकारियों को स्कूल प्रबंधन में बहुत सी कमियां मिलीं और उन्होंने स्कूल के प्रबंध निदेशक विजय कुमार रेड्डी और कर्मचारी नागमल्लेश्वर रेड्डी को छात्र के पिता की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार कर लिया है. नंदयाल उप मंडलीय पुलिस अधिकारी चिदानंद रेड्डी ने कहा कि स्कूल में भोजन के वितरण के दौरान कोई सावधानी नहीं बरती गयी जिसके कारण एलकेजी के छात्र पुरुषोत्तम रेड्डी को बुधवार को अपनी जान गंवानी पड़ी. 

तहसीलदार को जिंदा जलाने के बाद खौफ में अधिकारी, दफ्तर में रस्सी बांधकर कर रहे हैं काम

शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि स्कूल का छात्रावास बिना अनुमति के चल रहा था. विभाग के अधिकारियों द्वारा की गयी जांच में पाया गया कि हॉस्टल में सैकड़ों छात्रों के रहने के बावजूद उनका कोई व्यवस्थित दस्तावेज नहीं रखा गया. पुरुषोत्तम रेड्डी दोपहर का भोजन लेने के लिए कतार में खड़ा था तभी वह अचानक फिसलकर सांभर के पात्र में गिर पड़ा. एक आया ने उसे बाहर निकाला और जली हुई अवस्था में उसे कुरनूल अस्पताल ले जाया गया. 

आंध्र प्रदेश में तीन मजदूरों ने की खुदकुशी, एक ने VIDEO में काम नहीं मिलने को बताई वजह

पुलिस ने बताया कि अस्पताल में उसकी मौत हो गयी. कलक्टर जी वीरपांडियन ने इस दुर्घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है.  

Video: दिल्ली के एक नामी स्कूल में बच्ची से रेप, आरोपी गिरफ्तार

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com