विज्ञापन
This Article is From Jun 24, 2020

महाराष्ट्र में तालाब में डूबने से 5 बच्चियों की मौत, पांच से सात साल के बीच थी उम्र: पुलिस

'छह लड़कियों का समूह कपड़े धोने के लिए तालाब गया था. पानी में घुसने वाली पांचों लड़कियां गाद (तालाब की तलहटी में जमा मिट्टी) में फंस गईं और जब तक कोई उनके बचाव में आ पाता, डूबने से उनकी मौत हो गई.

महाराष्ट्र में तालाब में डूबने से 5 बच्चियों की मौत, पांच से सात साल के बीच थी उम्र: पुलिस
प्रतीकात्‍मक फोटो
जालना:

महाराष्ट्र (Maharashtra) के जालना जिले के एक तालाब (Pond) में डूबने से पांच से सात साल के बीच की पांच लड़कियों की मौत (5 Girls Drown)हो गई. घटना मंगलवार दोपहर की है.एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि भोकरदन के पास तालेगांव वाडी में यह हादसा हुआ. डूबने से जिन लड़कियों की मौत हुई, उनकी पहचान अशुबी लतीफ पठान (6), नबिया नवाज पठान (6), अल्फिया गौस खान पठान (7), सनाया असलम पठान (6) और शाबु असलम पठान (5) के रूप में हुई है. 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया,'छह लड़कियों का समूह कपड़े धोने के लिए तालाब गया था. पानी में घुसने वाली पांचों लड़कियां गाद (तालाब की तलहटी में जमा मिट्टी) में फंस गईं और जब तक कोई उनके बचाव में आ पाता, डूबने से उनकी मौत हो गई. लड़कियों को औरंगाबाद के फूलमंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंदद्र में पहुंचाया गया लेकिन स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र पहुंचने के पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: