तमिलनाडु : विजयकांत की पत्नी पर वोटरों को धन लेने के लिए 'उकसाने' का आरोप, केस दर्ज

तमिलनाडु : विजयकांत की पत्नी पर वोटरों को धन लेने के लिए 'उकसाने' का आरोप, केस दर्ज

प्रतीकात्मक तस्वीर

तिरनेलवेली:

तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव में द्रमुक और अन्नाद्रमुक से वोट के बदले धन स्वीकार करने के लिए मतदाताओं को उकसाने के आरोप में डीएमडीके महिला शाखा की नेता प्रेमलता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक डीएमडीके पार्टी के संस्थापक विजयकांत की पत्नी प्रेमलता ने हाल ही में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान मतदाताओं को धन लेने के लिए उकसाया।

स्थानीय अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव अधिकारियों से दर्ज कराई गई शिकायत और अधिकारियों द्वारा प्रेमलता के भाषण की रिकॉर्डिंग के साथ पेश की गई एक रिपोर्ट के आधार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम और आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार, प्रेमलता ने जनसभा में द्रमुक और अन्नाद्रमुक की ओर परोक्ष रूप से इशारा करते हुए लोगों से कहा था कि ‘कुछ राजनीतिक पार्टियां प्रति वोट 2,000 से लेकर 3,000 रुपये देने की पेशकश करेगी। आप उन्हें प्रति वोट एक लाख रुपये देने के लिए कहें।’ डीएमडीके चार-दलीय पीपुल्स वेलफेयर फ्रंट के साथ मिलकर 16 मई को होने वाला चुनाव लड़ रही है और इस चुनाव में विजयकांत को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com