ब्रिटेन के वाल्सॉल में एक स्कूल के 42 छात्र एक होटल की कथित गलती से अमेरिका में फंसे गए. होटल पर आरोप है कि उसकी वजह से छात्रों के पासपोर्ट फट गए. बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, बर्र बीकन स्कूल के छात्र न्यू हैम्पशायर की स्की यात्रा पर थे, जब उन्हें सूचित किया गया कि होटल प्रबंधन द्वारा उनके पासपोर्ट नष्ट कर दिए गए हैं. इन छात्रों को शनिवार को घर वापस जाना था, लेकिन उन्हें अपने आपातकालीन दस्तावेज प्राप्त करने के लिए चार और दिनों तक यहीं रुकना पड़ा.
इन बच्चों में से एक की मां ने कहा कि वह इस अजीबोगरीब घटना से स्तब्ध थीं, लेकिन स्कूल ने उन्हें आश्वासन दिया कि वे संकट से बच्चों को बाहर निकल लेंगे. नाम न छापने की शर्त पर मां ने बीबीसी को बताया, "यह वास्तव में एक बड़ा सदमा था. यह पहली बार है जब वह इतने लंबे समय तक परिवार से दूर रही है. और वे जो कर रहे थे वह वास्तव में चुनौतीपूर्ण था."
मां ने बताया कि ट्रिप का नेतृत्व करने वाले शिक्षक ने मुश्किल परिस्थिति के दौरान बेहद अच्छी तरह बात की और छात्रों का समर्थन किया. उन्होंने कहा, "मेरी बेटी ने रात भर हमारे ईमेल और सवालों का जवाब दिया, जब उसे सोना चाहिए था."
स्कूल प्रमुख केटी हिब्स ने बताया कि चुनौतीपूर्ण स्थिति के प्रबंधन के लिए यात्रा पर मौजूद कर्मचारियों पर उन्हें गर्व है. उन्होंने कहा, "जब छात्रों समूह न्यू हैम्पशायर के होटल में ठहरा हुआ था, तब उनमें से 41 पासपोर्ट नष्ट कर दिए गए थे." इसके बाद ब्रिटिश उच्चायुक्त ने नए पासपोर्ट बनाए और छात्रों को होटल से निकला गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं