विज्ञापन
This Article is From Jul 31, 2016

ओडिशा के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत

ओडिशा के विभिन्न जिलों में बिजली गिरने से 41 लोगों की मौत
प्रतीकात्मक चित्र
भुवनेश्वर: ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो दिनों में बिजली गिरने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई। ओडिशा आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष ने कहा कि शनिवार से अभी तक इस राज्य के 10 जिलों में बिजली गिरने से 41 लोगों ने अपनी जानें गंवा दी।

सबसे अधिक आठ लोग भद्रक जिले में मारे गए, जबकि सात लोगों की मौत बालेश्वर जिले में, पांच की खुरदा और तीन की मौत मयूरभंज में हुई। बाकी लोगों की मौत अन्य जिलों में हुई है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने विशेष राहत आयुक्त को पीड़ितों के परिजनों को सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ओडिशा, आकाशीय बिजली, भुवनेश्वर, Odisha, Thunder, Lightning Strikes