
- महाराष्ट्र के रत्नागिरी के आरे वेयर बीच पर चार पर्यटक तेज लहरों में डूब गए और उनकी मौत हो गई.
- मृतकों में तीन महिलाएं और एक पुरुष है, जो ठाणे-मुंब्रा के निवासी थे. ये लोग रत्नागिरी घूमने आए थे.
- घटना शनिवार शाम करीब साढ़े छह बजे हुई जब चारों समुद्र में खेल रहे थे. इस दौरान ये तेज लहरों की चपेट में आ गए.
महाराष्ट्र के रत्नागिरी के आरे वेयर बीच में 4 पर्यटकों की डूबकर मौत हो गई. ये चारों पर्यटक ठाणे-मुंब्रा के थे. मरने वालों में तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. ये हादसा शनिवार शाम 6:30 बजे हुआ. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठाणे मुंब्रा निवासी उज्मा शामशुद्दीन शेख (18) और उमैरा शामशुद्दीन शेख (29) रत्नागिरी में अपने रिश्तेदारों के घर आई थीं. शनिवार शाम को दोनों जैनब जुनैद काज़ी (26) और जुनैद बशीर काज़ी (30), दोनों निवासी ओसवाल नगर, रत्नागिरी – इन चारों ने मिलकर शाम करीब 5 बजे आरेवरे समुद्र तट पर घूमने का निर्णय लिया.
दोपहर से ही इलाके में बारिश शुरू हो गई थी, लेकिन समुद्र की तेज लहरों को नज़रअंदाज करते हुए ये चारों समुद्र में खेलने उतर गए. वे यह नहीं समझ सके कि लहरें कितनी खतरनाक हो सकती हैं. अचानक एक विशाल लहर आई और चारों को समुद्र में खींच ले गई. वे अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करने लगे. कुछ देर तक उन्होंने एक-दूसरे को बचाने की कोशिश की, लेकिन सभी प्रयास विफल हो गए.
प्रत्यक्षदर्शियों ने शोर मचाया, जिससे स्थानीय ग्रामीण तुरंत मदद के लिए दौड़े और बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन वे भी नाकाम रहेय अंततः शाम को चारों के शव समुद्र से बाहर निकाले गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं