विमानन क्षेत्र के नियामक DGCA ने इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. एयरपोर्ट पर प्लेन की मिस हैंडलिंग और बार बार हो रही ‘टेल स्ट्राइक' की घटनाओं के चलते DGCA ने इंडिगो एयरलाइंस पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है. जानकारी के अनुसार DGCA ने ऑपरेशन, ट्रेनिंग और इंजीनियरिंग प्रोसेस से जुड़े दस्तावेजों में कुछ खामियों के लिए एयरलाइन पर ये एक्शन लिया.
प्लेन का ‘टेल' यानी पिछला हिस्सा जब उड़ान टेकऑफ या लैंडिंग के समय एयरस्ट्रिप को छूने लगता है, तो उसे ‘टेल स्ट्राइक' कहते हैं. इंडिगो के A321 कैटेगरी के एयरक्राफ्ट में इस साल छह महीने के भीतर ‘टेल स्ट्राइक' की चार घटनाएं हुईं. इसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन का जून में स्पेशल ऑडिट किया.
प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘‘DGCA ने इंडिगो एयरलाइन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. उसे डीजीसीए के नियमों और ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में संशोधन करने का निर्देश दिया है.''
इस संदर्भ में एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. डीजीसीए ने कहा कि एयरलाइन के जवाब का कई स्तर पर आकलन किया गया और वह संतोषजनक नहीं था.
एयरलाइन ने बयान में कहा, "इंडिगो को संभवतः आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है. इंडिगो DGCA के आदेश की जांच कर रही है और उचित समय में डीजीसीए के आदेश का जवाब देगी." इसके अलावा, इंडिगो ने कहा कि वह अपने ग्राहकों को आश्वस्त करना चाहेगी कि एयरलाइन किसी भी सुरक्षा समझौते को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
ये भी पढ़ें:-
इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर ने खोला इमरजेंसी गेट का एग्जिट कवर, दहशत में आए यात्री : रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं