विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2023

IndiGo एयरलाइंस ने 6 महीने में 4 बार की ये गलती, DGCA ने लगाया 30 लाख का जुर्माना

इंडिगो के A321 कैटेगरी के एयरक्राफ्ट में इस साल छह महीने के भीतर ‘टेल स्ट्राइक’ की चार घटनाएं हुईं. इसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन का जून में स्पेशल ऑडिट किया.

IndiGo एयरलाइंस ने 6 महीने में 4 बार की ये गलती, DGCA ने लगाया 30 लाख का जुर्माना
डीजीसीए ने कहा कि एयरलाइन के जवाब का कई स्तर पर आकलन किया गया और वह संतोषजनक नहीं था.
नई दिल्ली:

विमानन क्षेत्र के नियामक DGCA ने इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. एयरपोर्ट पर प्लेन की मिस हैंडलिंग और बार बार हो रही ‘टेल स्ट्राइक' की घटनाओं के चलते DGCA ने इंडिगो एयरलाइंस पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगा दिया है. जानकारी के अनुसार DGCA ने ऑपरेशन, ट्रेनिंग और इंजीनियरिंग प्रोसेस से जुड़े दस्तावेजों में कुछ खामियों के लिए एयरलाइन पर ये एक्शन लिया.

प्लेन का ‘टेल' यानी पिछला हिस्‍सा जब उड़ान टेकऑफ या लैंडिंग के समय एयरस्ट्रिप को छूने लगता है, तो उसे ‘टेल स्‍ट्राइक' कहते हैं. इंडिगो के A321 कैटेगरी के एयरक्राफ्ट में इस साल छह महीने के भीतर ‘टेल स्ट्राइक' की चार घटनाएं हुईं. इसके बाद नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने एयरलाइन का जून में स्पेशल ऑडिट किया. 

DGCA ने शुक्रवार को एक प्रेस रिलीज में कहा, "ऑडिट के दौरान उसने इंडिगो के ऑपरेशन, ट्रेनिंग, इंजीनियरिंग और एफडीएम (उड़ान डेटा निगरानी) प्रोग्राम से जुड़े दस्तावेजों और प्रक्रिया की समीक्षा की. बयान के अनुसार विशेष ऑडिट में  खामियां देखने को मिलीं. इस संदर्भ में एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था.

प्रेस रिलीज के मुताबिक, ‘‘DGCA ने इंडिगो एयरलाइन पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. उसे डीजीसीए के नियमों और ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) दिशा-निर्देशों के अनुरूप अपने दस्तावेजों और प्रक्रियाओं में संशोधन करने का निर्देश दिया है.'' 

इस संदर्भ में एयरलाइन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. डीजीसीए ने कहा कि एयरलाइन के जवाब का कई स्तर पर आकलन किया गया और वह संतोषजनक नहीं था.

इसके अलावा, इंडिगो ने 19 जुलाई को कारण बताओ नोटिस का जवाब दिया, जिसमें संकेत दिया गया कि ओईएम द्वारा निर्धारित और नियामक मैनुअल में अनुमोदित प्रक्रियाओं का कोई उल्लंघन नहीं हुआ है. हालांकि, DGCA ने इंडिगो के कारण बताओ नोटिस की समीक्षा के बाद 28 जुलाई 2023 को 30 लाख रुपये का वित्तीय जुर्माना लगाया है.

एयरलाइन ने बयान में कहा, "इंडिगो को संभवतः आदेश के खिलाफ अपील करने के लिए एक महीने का समय दिया गया है. इंडिगो DGCA के आदेश की जांच कर रही है और उचित समय में डीजीसीए के आदेश का जवाब देगी." इसके अलावा, इंडिगो ने कहा कि वह अपने ग्राहकों को आश्वस्त करना चाहेगी कि एयरलाइन किसी भी सुरक्षा समझौते को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी.
 

ये भी पढ़ें:-

VIDEO: फ्लाइट की इकोनॉमी क्लास में ट्रैवल करने पर ट्रोल हुए कार्तिक आर्यन, लोग बोले- चीप पब्लिसिटी स्टंट

इंडिगो फ्लाइट में पैसेंजर ने खोला इमरजेंसी गेट का एग्जिट कवर, दहशत में आए यात्री : रिपोर्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com