दिल्ली से लगभग 10 किमी दूर स्थित गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस (Hindan Air Base)की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है. हिंडन एयर बेस की बाउंड्री के नीचे करीब 4 फुट गहरी सुरंग खोदी गई है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने एयरपोर्ट अथॉरिटी (Airport Authority) के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी. भारतीय वायुसेना (Indian Airforce) की एक टीम भी मौके पर पहुंची. गड्ढे को मिट्टी से भर दिया गया है.
हिंडन एयरबेस भारतीय वायु सेना के वेस्टर्न एयर कमांड के तहत ऑपरेट होती है. यह एशिया के सबसे बड़े एयरबेस में से एक है. भारतीय वायु सेना का C-17 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट इसी एयरबेस पर स्थित है. इसे दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों के आसमान की रक्षा करने का काम सौंपा गया है.
तस्वीरों से पता चलता है कि हिंडन एयरबेस में कम से कम 20 फीट ऊंची मोटी बाउंड्री के बेस को तोड़कर गड्ढा खोदा जा रहा था. बाउंड्री के बगल में एक खाली जमीन है. एयरबेस की दीवार से सटी घनी आबादी बसी हुई है.
डकैती की होती है घटनाएं
हिंडन एयर बेस के करीब रहने वाले एक स्थानीय निवासी अनिल कुमार ने कहा, "पिछले कुछ दिनों में डकैती की कई घटनाएं सामने आई हैं. 7 दिसंबर को मैं एक शादी में शामिल होने के लिए मुजफ्फरनगर गया था. उसके बाद मेरे घर में डकैती हुई." उन्होंने आगे बताया, "सभी स्थानीय लोगों ने इस मुद्दे को संबोधित करने के लिए एक बैठक बुलाई. गोपाल नाम के एक व्यक्ति ने बताया कि एयरबेस की बाउंड्री के नीचे एक गड्ढा था. मैं और मेरा भाई अन्य लोगों के साथ घटनास्थल पर गए और इसका पता चलने पर पुलिस को सूचना दी."
क्या कहती है पुलिस?
ट्रांस हिंडन जोन के डीएसपी ने कहा, "सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची. वायुसेना के अधिकारियों ने भी इलाके का निरीक्षण किया. मामला दर्ज कर लिया गया है. जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी."
भारतीय वायु सेना ने अब तक नहीं दी कोई प्रतिक्रिया
हालांकि, भारतीय वायु सेना ने अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इस बीच वायु सेना की एक टीम ने गड्ढे को भर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
ये भी पढ़ें:-
Video : हिंडन एयरबेस पर दिल छूने वाला नज़ारा, भारत आते ही भाई को चूमकर खुशी से चहक उठी बहन
''हम बमबारी के बीच से निकले'' : यूक्रेन से रोमानिया होकर वायुसेना के विमान से लौटे भारतीय छात्र
ऑपरेशन गंगा: यूक्रेन में फंसे 210 भारतीयों को लेकर Indian Air Force की फ्लाइट हिंडन एयरबेस पहुंची
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं