विज्ञापन

बच्चों संग नहा रही थी मां, मधुमक्खियों ने अचानक कर दिया हमला, 4 की मौत

झारखंड में मधुमक्खियों के हमले में एक महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई.

बच्चों संग नहा रही थी मां, मधुमक्खियों ने अचानक कर दिया हमला, 4 की मौत
मधुमक्खियों के काटने से महिला और उसके तीन बच्चों की मौत

झारखंड में मधुमक्खियों के हमले में एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. मधुमक्खियों के हमले में जिनकी मौत हुई, उनमें एक महिला और उसके तीन बच्चे भी शामिल हैं. मृतका के पति सुनील बारला ने इस बारे में बताया कि उनकी पत्नी अपने बच्चों के साथ अपने मायके गई हुई थी, तभी उनके साथ ये दर्दनाक हादसा हुआ.  यह घटना 21 सितंबर को तुपुदान थाना क्षेत्र में हुई.

कुएं में नहाते वक्त मधुमक्खियों ने किया हमला

यह दुखद घटना तब हुई, जब ज्योति नाम की महिला और उसके बच्चे तुपुदाना इलाके में पास एक कुएं में नहा रहे थे. दरअसल महिला और उसके बच्चे वीकेंड पर अपने मायके गए थे. इसके बाद वे एक कुएं में चले गए और उसमें नहाने लगे. जब वो नहा रहे थे तभी अचानक वहां मधुमक्खियां आ गईं और उन पर हमला करना शुरू कर दिया. मधुमक्खियों का हमला देख इलाके के अन्य लोग घबरा गए और सुरक्षित स्थानों की ओर भागे. जबकि महिला और उसके बच्चे मधुमक्खियों के बीच फंस गए.

मधुमक्खी के हमला से मची अफरातफरी

इससे पहले कि उन्हें बचाया जा सकता मधुमक्खियों के काटने से उनकी मौत हो चुकी थी. पीड़ितों के शव कुएं से बरामद किए गए और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए. मधुमक्खियों ने जब हमला किया तब लोगों में अफरा-तफरी मच गई. सभी लोग इधर उधर अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे. जहां बाकी लोग बच निकलने में कामयाब रहे. वहीं महिला और उसके बच्चे फंस गए. इससे पहले कि उन्हें बचाया जाता, चारों की मौत हो गई.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तमिलनाडु में नर्सिंग छात्रा को अगवा कर किया गया सामूहिक बलात्कार, केस दर्ज
बच्चों संग नहा रही थी मां, मधुमक्खियों ने अचानक कर दिया हमला, 4 की मौत
ड्रोन कैमरों से रखी नजर, बिछाया गया जाल, जानें कैसे उदयपुर में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ
Next Article
ड्रोन कैमरों से रखी नजर, बिछाया गया जाल, जानें कैसे उदयपुर में पकड़ा गया आदमखोर तेंदुआ
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com