विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2023

BJP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पीएम मोदी समेत 35 केंद्रीय मंत्री होंगे शामिल, आगामी चुनावों पर हो सकती है चर्चा

इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शाम चार बजे से शुरु होगी. सबसे पहले उद्घाटन भाषण राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का होगा.

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक सोमवार को

नई दिल्ली:

दिल्ली में सोमवार यानी 16 जनवरी को होने जा रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम मोदी समेत 35 केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे. पीएम और केंद्रीय मंत्रियों के अलावा इस बैठक में 12 राज्यों के मुख्यमंत्री और 37 प्रदेशों के अध्यक्ष भी शामिल होने वाले हैं. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो भी होना है. सूत्रों के अनुसार रोड शो पटेल चौक से लेकर NDMC बिल्डिंग तक करीब एक किमी की दूरी तय करेगा. इस रोड शो का समय दोपहर तीन से चार बजे के बीच हो सकता है. सोमवार सुबह 10 बजे बीजेपी मुख्यालय पर पहले देशभर के पदाधिकारियों की बैठक होगी.

इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद रहेंगे. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शाम चार बजे से शुरु होगी. सबसे पहले उद्घाटन भाषण राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का होगा. देश के सभी सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष समेत संगठन के प्रमुख लोग शामिल होंगे. इस महीने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल पूरा हो रहा है.

इसके साथ ही खबर ये भी आ रही है कि जेपी नड्डा के कार्यकाल के विस्तार पर मोहर भी लगाई जा सकती है. इस साल नौ राज्यों के विधानसभा के चुनाव में संगठन को कैसी सक्रिय किया जाए इस पर भी चर्चा होगी. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में खाने का भी प्रबंध किया जाएगा. 

बीजेपी महासचिव विनोद तावडे ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पीएम मोदी, केंद्रीय मंत्री और राज्यों के सीएम के अलावा कुल 350 कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. इस दौरान अलग-अलग थीम पर प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा. 
प्रदर्शनी में पहला थीम सेवा संगठन और समर्पण होगा जबकि दूसरा थीम होगा विश्व गुरु भारत. इस बैठक के दौरान इस साल अलग-अलग राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com