विज्ञापन

मुंबई में क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से 31 साल के युवक की मौत

जिस समय विक्रम अशोक देशमुख को दिल का दौरा पड़ा, उस समय वो आज़ाद मैदान में क्रिकेट मैच खेल रहा था.

मुंबई में क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से 31 साल के युवक की मौत
मुंबई:

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में क्रिकेट खेलते समय दिल का दौरा पड़ने से एक शख्स की मौत हो गई. मुंबई के आजाद मैदान में क्रिकेट खेलते समय ये घटना हुई.

मृतक का नाम विक्रम अशोक देशमुख था और पेशे से वो इंजीनियर था. विक्रम एक आईटी कंपनी में काम करता था. वो अक्सर आज़ाद मैदान में क्रिकेट खेलने आता था.

जिस समय विक्रम अशोक देशमुख को दिल का दौरा पड़ा, उस समय वो आज़ाद मैदान में 25 ओवर का एक अभ्यास मैच खेल रहा था. उसकी टीम 159 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और वो सबसे ज़्यादा रन बनाकर अपनी टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था.

10वें ओवर में विक्रम को पहली बार सीने में दर्द महसूस हुआ, लेकिन अगले छह ओवर तक वो खेलता रहा. 17वें ओवर में एक रन पूरा करने के बाद वो अचानक ज़मीन पर गिर पड़ा. विक्रम को उठाकर हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

घटना के बाद आजाद मैदान पुलिस ने एडीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: