विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2015

जम्मू-कश्मीर सरकार ने पेश किए बाढ़ से हुए नुकसान के आंकड़े

जम्मू-कश्मीर सरकार ने पेश किए बाढ़ से हुए नुकसान के आंकड़े
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को कहा कि पिछले साल सितंबर में राज्य में आई बाढ़ में 300 लोगों की मौत हुई और 25 अन्य घायल हुए थे।

विधान परिषद में नेशनल कांफ्रेंस के सदस्य शहनाज गनाई के सवाल के लिखित जवाब में राहत एवं पुनर्वास मंत्री बशारत बुखारी ने कहा कि राज्य में 2014 में आई बाढ़ के चलते 300 लोगों की मौत हुई और 25 लोग घायल हुए।

बुखारी ने बताया कि 3.27 लाख हेक्टेयर कृषि भूमि और 3.96 लाख हेक्टेयर बागवानी की जमीन को भी नुकसान पहुंचा। सार्वजनिक क्षेत्र में 6910 किलोमीटर लंबी सड़क, 559 पुल, 6423 सिंचाई कार्य और योजनाएं, 4202 सब स्टेशन, 11671 किलोमीटर इलेक्ट्रिक कंडक्डर के अलावा 6466 अन्य भवनों को भी नुकसान पहुंचा था।

विश्वबैंक क्षमता निर्माण के लिए, आपात संचालन प्रणाली की स्थापना और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को मजबूत करने के लिए 2.5 करोड़ डॉलर का कोष मुहैया करने के लिए राजी हुआ है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू-कश्मीर, जम्मू-कश्मीर बाढ़, जम्मू-कश्मीर का मुख्यमंत्री, जम्मू-कश्मीर सरकार, Jammu And Kashmir, Jammu And Kashmir Floods, Jammu And Kashmir Government, बशारत बुखारी, Basharat Bukhari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com