
- असम के बोंगाईगांव में 30 वर्षीय महिला सहायक इंजीनियर अपने किराए के मकान में मृत पाई गईं.
- महिला ने सुसाइड नोट में दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों पर फर्जी बिल पास करने का दबाव डालने का आरोप लगाया है.
- पुलिस ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
असम के बोंगाईगांव में मंगलवार को एक 30 साल की सहायक इंजीनियर महिला अपने किराए के मकान में मृत पाई गईं थी. इस मामले में पुलिस ने दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया है. दरअसल पुलिस को महिला के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला था. जिसमें दावा किया गया था है कि दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारी उसपर लगातार फर्जी बिल पास करने का दबाव बना रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, अपने सुसाइड नोट में, जिसकी एक कॉपी एनडीटीवी के पास भी है, उसमें महिला इंजीनियर ने स्पष्ट रूप से आरोप लगाया कि दो वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कथित तौर पर अधूरे काम के बिलों को मंजूरी देने के लिए उसपर लगातार दबाव डाला जा रहा था. इस कारण से वो मानसिक तनाव में थीं.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक लड़की के परिवार ने एक औपचारिक शिकायत दर्ज कराई थी. FIR दर्ज कर ली गई है. इस मामले में दो वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जिनके नाम दिनेश मेधी शर्मा (अधीक्षण अभियंता) और अमीनुल इस्लाम (उप-मंडल अधिकारी (एसडीओ)) हैं. इन दोनों को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
मैं थक गई हूं...
सुसाइड नोट में महिला ने साफ़ लिखा, "मैं काम के अत्यधिक तनाव के कारण यह कदम उठा रही हूं. ऑफिस में मेरा मार्गदर्शन करने वाला कोई नहीं है. मैं थक गई हूं और मेरे पास जाने के लिए कोई जगह नहीं है. मेरे माता-पिता मेरे लिए चिंतित हैं."
इस मामले पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा है कि उन्होंने विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा "हम सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं, जिस इमारत पर कथित बिल बनाए गए थे, उसकी जांच की जाएगी. हम संबंधित इमारत की कार्य लागत का पुनर्मूल्यांकन करेंगे."
हेल्पलाइन | |
---|---|
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ | 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com |
TISS iCall | 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक) |
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं) |
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं