कमान अस्पताल में उपचार करा रहे उधमपुर हमले में घायल जवान
उधमपुर:
जम्मू के उधमपुर जिले में बुधवार को हुए आतंकी हमले के दौरान गोलीबारी में घायल हुए निहत्थे जवानों का जिले की कमान अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बीएसएफ के महानिरिक्षक राकेश कुमार कहते हैं, 'कॉस्टेबल रॉकी ने बेहद साहसी काम किया। उसने आतंकियों पर गोली बरसाई और खुद बुरी तरह घायल होने के बावजूद उस आतंकी को मार गिराया।'
रॉकी और बीएसएफ के उनके साथी जवान सुभेंदु राय इस हमले में शहीद हो गए, लेकिन इससे पहले उन्होंने नुमान नाम के आतंकी को भी मार गिराया। इस बीच सुभेंदु ने नुमान को बस में घुसने से रोकने के लिए उसका दरवाजा पकड़ कर बंद किए रखा।
बुधवार के हमले में घायल हुए दलजीत सिंह कमान का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, 'पहले उन्होंने बस की टायर पर गोलियां बरसाईं। उसके बाद ड्राइवर को गोली मार दी। आतंकी बेहिचक गोलियां बरसाए जा रहे थे। इसी बीच रॉकी को भी गोली जा लगी, लेकिन मरने से पहले उसने आतंकी को भी मार गिराया।'
आपको बता दें कि बुधवार को उधमपुर में किए गए इस हमले में भारी हथियारों से लैस दो आतंकवादियों ने बीएसएफ के एक काफिले पर हमला कर दिया था। माना जाता है कि ये आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। इस हमले में बीएसएफ के दो जवान रॉकी और सुभेंदु शहीद हो गए, जबकि एक आतंकवादी मारा गया और दूसरे को गांव वालों ने पकड़ लिया।
बीएसएफ के महानिरिक्षक राकेश कुमार कहते हैं, 'कॉस्टेबल रॉकी ने बेहद साहसी काम किया। उसने आतंकियों पर गोली बरसाई और खुद बुरी तरह घायल होने के बावजूद उस आतंकी को मार गिराया।'
रॉकी और बीएसएफ के उनके साथी जवान सुभेंदु राय इस हमले में शहीद हो गए, लेकिन इससे पहले उन्होंने नुमान नाम के आतंकी को भी मार गिराया। इस बीच सुभेंदु ने नुमान को बस में घुसने से रोकने के लिए उसका दरवाजा पकड़ कर बंद किए रखा।
बुधवार के हमले में घायल हुए दलजीत सिंह कमान का अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने एनडीटीवी से बातचीत में कहा, 'पहले उन्होंने बस की टायर पर गोलियां बरसाईं। उसके बाद ड्राइवर को गोली मार दी। आतंकी बेहिचक गोलियां बरसाए जा रहे थे। इसी बीच रॉकी को भी गोली जा लगी, लेकिन मरने से पहले उसने आतंकी को भी मार गिराया।'
आपको बता दें कि बुधवार को उधमपुर में किए गए इस हमले में भारी हथियारों से लैस दो आतंकवादियों ने बीएसएफ के एक काफिले पर हमला कर दिया था। माना जाता है कि ये आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। इस हमले में बीएसएफ के दो जवान रॉकी और सुभेंदु शहीद हो गए, जबकि एक आतंकवादी मारा गया और दूसरे को गांव वालों ने पकड़ लिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
उधमपुर, उधमपुर आतंकी हमला, बीएसएफ, रॉकी, Udhampur Terror Attack, आतंकी नावेद, Terrorist Naved, Attack On Bus, Constable Rocky