विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2017

कुपवाड़ा एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, क्रॉस फायरिंग में 12 साल की बच्ची की भी मौत

कुपवाड़ा एनकाउंटर में तीन आतंकी ढेर, क्रॉस फायरिंग में 12 साल की बच्ची की भी मौत
कुपवाड़ा मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए (फाइल फोटो)
कुपवाड़ा: उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए. वहीं गोलीबारी की चपेट में आने से एक नाबालिग लड़की की भी मौत हो गई है. पुलिस ने बताया कि बुधवार को सुबह शुरू हुई मुठभेड़ में लड़की का भाई और एक पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता खुफिया सूचनाओं के बाद सुरक्षा बलों ने जिले के कालारूस गांव में घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया.

उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल के तलाशी अभियान के दौरान ही इलाके में छिपे हुए आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. अधिकारी के मुताबिक 'मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया.’ उन्होंने कहा कि मुठभेड़ स्थल से तीन शव और तीन हथियार बरामद किए गए हैं. उन्होंने कहा ‘मारे गए आतंकियों की पहचान की जानी है.’ अधिकारी ने कहा कि 12 साल की कनिज़ा गोलीबारी की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि उसका भाई फैसल भी जख्मी हुआ और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. उन्होंने बताया कि शुरूआती गोलीबारी में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कुपवाड़ा, Kupwara, आतंकी मुठभेड़, Terrorist Encounter, आतंकी समस्या, Terror Activities
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com