विज्ञापन
This Article is From Dec 06, 2014

दिल्ली में 27-वर्षीय लड़की के साथ कैब में रेप, मथुरा से एक शख्स हिरासत में

दिल्ली में 27-वर्षीय लड़की के साथ कैब में रेप, मथुरा से एक शख्स हिरासत में
उबेर कंपनी की कैब, जिसमें महिला के साथ रेप हुआ
नई दिल्ली:

दिल्ली में कैब में 27 साल की लड़की के साथ रेप के मामले में मथुरा से एक शख्स को हिरासत में लिया गया है। रेप की यह घटना रात करीब साढ़े नौ बजे की है। पीड़ित लड़की गुड़गांव की एक कंपनी में काम करती है और शुक्रवार की रात उसने उबर कैब कंपनी की कैब बुक की थी। महिला उस वक्त उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके में स्थित अपने घर वापस आ रही थी।

पुलिस ने पीड़िता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के हवाले से बताया, 'शाम सात बजे अपनी शिफ्ट खत्म होने के बाद महिला अपने कुछ दोस्तों के साथ डिनर के लिए रेस्त्रां गई। उसके एक दोस्त ने उसे वसंत विहार तक छोड़ दिया, जहां से उसने इंद्रलोक जाने के लिए एक निजी कंपनी द्वारा चालित एक कैब को लिया। महिला कार की पीछे वाली सीट पर बैठी और रास्ते में उसकी आंख लग गई। जब वह उठी तो वह किसी सुनसान जगह पर थी और कार के दरवाजे बंद किए हुए थे और जब उसने शोर मचाने की कोशिश की तो चालक ने उसे पीटा और फिर उसके साथ बलात्कार किया।'

पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्राइवर ने बलात्कार के बाद लड़की को उसके घर के नज़दीक ड्रॉप किया और उसे धमकी दी कि वह घटना की जानकारी किसी को न दे।

पीड़िता की शिकायत पर बलात्कार का मामला दर्ज किया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक मेडिकल जांच में महिला के साथ रेप की पुष्टि हुई है। पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मथुरा से कैब को बरामद कर लिया।

यह कैब यूबर कंपनी की थी। यूबर की ओर से बयान जारी किया गया है, जिसमें लिखा गया है, हमें इस घटना की जानकारी सुबह मिली। सुरक्षा हमारे लिए सबसे अहम है और हम इस तरह की घटनाओं को काफी गंभीरता से लेते हैं। हम इस मामले में पुलिस को सहयोग कर रहे हैं। अपनी पॉलिसी के मुताबिक हमने ड्राइवर को तुरंत सस्पेंड कर दिया है। सुरक्षित यात्रा के लिए हम लाइसेंस रखने वाले ड्राइवरों का इस्तेमाल करते हैं। साथ ही ड्राइवर और गाड़ी की पूरी जानकारी भी हमारे पास होती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में रेप, कार में रेप, कैब में बलात्कार, कार ड्राइवर ने किया रेप, Delhi Rape, Cab Driver Rapes Girl, Girl Raped In Car, Girl Raped By Cab Driver
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com