विज्ञापन
This Article is From Jul 08, 2015

मुंबई पुलिस वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हेडली का बयान दर्ज कर सकती है

मुंबई पुलिस वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हेडली का बयान दर्ज कर सकती है
डेविड हेडली (फाइल फोटो)
मुंबई: मुंबई पुलिस 26/11 आतंकी हमला मामले में मुकदमे का सामना कर रहे लश्कर-ए-तैयबा के कथित आतंकी सैयद जबीउद्दीन अंसारी उर्फ अबू जंदाल के खिलाफ मामले को मजबूत बनाने के लिए अमेरिका से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आतंकी डेविड हेडली का बयान दर्ज कर सकती है।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अपराध शाखा के संयुक्त आयुक्त अतुल कुलकर्णी सहित मुंबई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों और प्रधानमंत्री कार्यालय तथा विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के बीच कई बैठकों के बाद हेडली की गवाही दर्ज करने के बारे में योजना बनाई गई।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अबू जंदाल मामले में सत्र अदालत में कल की सुनवाई के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हेडली की गवाही पर अमेरिका का क्या रुख रहता है। मुंबई हमले और डेनमार्क के आतंकी हमला मामले में अपनी भूमिका के लिए हेडली अमेरिका में 35 साल की सजा काट रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुंबई हमला, 26/11 आतंकी हमला, लश्कर ए तैयबा, अबू जंदाल, सैयद जबीउद्दीन अंसारी, डेविड हेडली, वीडियो कांफ्रेंसिंग, Mumbai Attack, 26/11 Terror Attack, Lashkar E Taiaba, Abu Jindal, David Headley
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com