चक्रवाती तूफान ‘फानी' (Fani Cyclone 2019) ओडिशा में तबाही मचाने के बाद पश्चिम बंगाल पहुंच गया है. तूफान की वजह से कम आठ लोगों की मौत हो गई है. तूफान फानी की वजह से पश्चिम बंगाल (West Bengal) में तेज बारिश हो रही है और हवा चल रही है. इससे पूर्वी मिदनापुर जिले में 50 घर तबाह हो गए हैं. तूफान फानी ने ओडिशा में किस तरह कहर बरपाया है, इसका उदाहरण एक वीडियो में देखने को मिला. करीब 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं के आगे 250 फुट का भारी भरकम क्रेन भी नही टिक सका. वीडियो में दिख रहा है कि एक निर्माणाधीन इमारत के पास लगी क्रेन तेज हवाओं को झेल नहीं सकी और यह बगल के मकानों पर गिर पड़ी.
A crane used for construction of a high-rise building in Bhubaneswar came crashing when #CycloneFani struck Odisha with full vigour Friday. pic.twitter.com/bcRSRrpdbI
— Panchanan Sahu (@panchananbbn) May 3, 2019
आपको बता दें कि ओडिशा में फानी के कहर की वजह से केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एम्स पीजी 2019 परीक्षा के लिए भुवनेश्वर में परीक्षा केन्द्र रद्द किये जाने की शुक्रवार को घोषणा की और सूचना तथा सहायता उपलब्ध कराने के लिए एक 24x7 हेल्पलाइन नम्बर की शुरूआत की. केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सुदान ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने का आग्रह किया और किसी भी सूचना के लिए हेल्पलाइन नम्बर- 011 23061302/23063205/ 23061469 (फैक्स) पर कॉल करने के लिए कहा. सूत्रों के अनुसार चक्रवाती तूफान के कारण एम्स भुवनेश्वर में एक इमारत की छत का एक हिस्सा टूट गया लेकिन सभी छात्र, स्टॉफ और मरीज सुरक्षित बताये गये है.
भारतीय नौसेना ने बताया कितना ताकतवर है 'Cyclone Fani', दिखाईं ये 3 तस्वीरें
VIDEO : बंगाल में तूफान की आहट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं