विज्ञापन

तहव्वुर ने रेकी के लिए हेडली को भेजा था मुंबई फिर खुद भी आया...; आतंकी हमले से पहले का एक और सच उजागर

तहव्वुर राणा को लॉस एंजिल्स से NIA और NSG की टीमों के साथ एक विशेष विमान से भारत लाया गया. अब उससे एनआईए मुंबई आतंकी हमलों का सच उगलवाने की कोशिश कर रही है.

तहव्वुर ने रेकी के लिए हेडली को भेजा था मुंबई फिर खुद भी आया...; आतंकी हमले से पहले का एक और सच उजागर
मुंबई:

मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई आतंकवादी हमला मामले के मुख्य आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा ने सह-साजिशकर्ता डेविड कोलमैन हेडली को भारत का वीजा दिलाने में मदद की थी. राणा को अमेरिका से गुरुवार को भारत लाया गया और यहां इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर पहुंचने पर औपचारिक रूप से उसे गिरफ्तार करने के बाद पटियाला हाउस स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया गया. जहां से उसे 18 दिन के लिए एनआईए की हिरासत में भेज दिया गया.

Latest and Breaking News on NDTV

राणा ने हेडली को रेकी के लिए भेजा था मुंबई

राणा ने 1990 के दशक के अंत में कनाडा में प्रवास करने और अपनी ‘इमीग्रेशन कंसल्टेंसी फर्म' शुरू करने से पहले पाकिस्तानी सेना के ‘मेडिकल कोर' में काम किया था. बाद में वह अमेरिका चला गया था और उसने शिकागो में एक कार्यालय खोला था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि राणा ने नवंबर 2008 के हमलों से पहले अपनी कंपनी के माध्यम से हेडली को मुंबई में एक टोही मिशन पर भेजा था और उसे दस साल का वीजा विस्तार दिलाने में मदद की थी.

Latest and Breaking News on NDTV

राणा भी आतंकी हमले से कुछ दिन पहले मुंबई में था

भारत में रहने के दौरान हेडली ने आव्रजन से जुड़ा कारोबार संचालित करने का दिखावा किया और वह राणा के साथ नियमित संपर्क में था. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान दोनों के बीच 230 से अधिक बार फोन पर बात हुई. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के आरोपपत्र के अनुसार, राणा इस दौरान हमलों के एक अन्य सह-साजिशकर्ता ‘मेजर इकबाल' के भी संपर्क में था. राणा आतंकी हमले से कुछ दिन पहले नवंबर 2008 में भारत आया था.

Latest and Breaking News on NDTV

मुंबई के किस इलाके में ठहरा था राणा

मुंबई पुलिस की ओर से 26/11 हमले के मामले में 2023 में राणा के खिलाफ दायर आरोपपत्र के अनुसार, वह पवई के एक होटल में रहा था और उसने एक व्यक्ति के साथ दक्षिण मुंबई में भीड़-भाड़ वाली जगहों के बारे में चर्चा की थी. इस व्यक्ति को मामले में गवाह के रूप में सूचीबद्ध किया गया है. इसके बाद, इनमें से कुछ स्थानों पर पाकिस्तानी आतंकवादियों ने हमला किया था जिसमें 166 लोगों की जान चली गई.

आतंकवादियों ने मुंबई में ताज महल होटल और ओबेरॉय होटल, लियोपोल्ड कैफे, चबाड हाउस और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ट्रेन स्टेशन को निशाना बनाया था. हेडली इन सभी स्थानों पर गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: