जम्मू-कश्मीर में चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले 200 अधिकारियों का तबादला किया गया है. स्थानांतरित किए गए अधिकारियों में 10 जिलों के एसएसपी, 5 जिलों के उपायुक्त भी शामिल हैं.
जम्मू कश्मीर पुलिस में शुक्रवार को बड़ा फेरबदल करते हुए प्रशासन ने कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया, वहीं खुफिया शाखा को भी नया प्रमुख मिल गया है. जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तीन अलग-अलग आदेशों में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित किया.
केंद्र शासित प्रदेश के पुलिस बल में ये घटनाक्रम तथा अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्तियां केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है. उच्चतम न्यायालय ने यहां 30 सितंबर से पहले चुनाव कराने के निर्देश दिए थे.
सरकार की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है, "प्रशासन के हित में यह आदेश दिया जाता है कि नीतीश कुमार, आईपीएस (एजीएमयूटी: 1999) एडीजीपी सीआईडी को सीआईडी प्रमुख के रूप में नियुक्त किया जाता है."
एक अलग आदेश में सरकार ने पुलिस महानिरीक्षकों (आईजीपी) और उप महानिरीक्षकों (डीआईजी) सहित 12 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के स्थानांतरण का आदेश दिया.
एक अन्य आदेश में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने कई जिलों के पुलिस प्रमुखों को स्थानांतरित कर दिया, जिनमें जम्मू क्षेत्र के वे जिले भी शामिल हैं जहां हाल के महीनों में आतंकवादी हमलों में वृद्धि देखी गई है. जम्मू, रामबन, कठुआ, रियासी, उधमपुर, डोडा और पुंछ जिलों को नए पुलिस प्रमुख मिले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं