पीओके से 200 आतंकी भारतीय सीमा में घुसपैठ की ताक में हैं। यह कहना है श्रीनगर में 16वीं कोर के प्रमुख ले. जन केएच सिंह का। घुसपैठ की यह कोशिश पीर पंजाल रेंज इलाके से हो सकती है।
यह भी जानकारी आ रही है कि पीर पंजाल रेंज के पार 36 जगहों पर आतंकी जमावड़ा है। आतंकी अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे से पहले हमले की ताक में बताए जा रहे हैं।
उधर, शोपियां में आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए हैं। यह मुठभेड़ शोपियां के खरोट में हुई है।
उल्लेखनीय है कि भारत के 65वें गणतंत्र दिवस की परेड में राजकीय अतिथि के रूप में आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 25 जनवरी को भारत पहुंच जाएंगे, और 27 जनवरी तक रहेंगे।
इस यात्रा के दौरान बराक ओबामा की पत्नी मिशेल उनके साथ रहेंगी, और दोनों राजधानी नई दिल्ली के अतिरिक्त ताजमहल देखने के लिए आगरा भी जाएंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं