कानपुर ग्रामीण इलाके के घाटमपुर के भीतरगांव में एक मामूली सी चोरी के मामले ने आज सांप्रदायिक रंग ले लिया और देखते ही देखते दोपहर में दो समूह आपस में भिड़ गए, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चार लोग आगजनी के कारण बुरी तरह से झुलस गए। इस हादसे में कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई हैं।
इस सिलसिले में दोनो पक्षों के 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
डीएम रोशन जैकब ने बताया कि घाटमपुर के भीतर गांव में दो दिन पूर्व दो किशोर अल्पसंख्यक वर्ग के एक व्यक्ति के घर चोरी के लिए घुसे थे। घरवालों ने इन्हें पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया गया। आज सुबह गांव के प्रधान ने इन बच्चों को पुलिस स्टेशन से छुड़ा लिया इस बीच गांव में अफवाह फैल गई कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने दोनों किशोरों को मार डाला है और गांव में हिंसा फैल गई। दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए तथा मारपीट और आगजनी में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि शरारती तत्वों ने एक बैटरी की दुकान में आग लगा दी, जिससे दुकान का मालिक उसके अंदर बुरी तरह झुलस गया। वह अल्पसंख्यक समुदाय का था। इसी तरह एक महिला भी जो अपने घर में थी वह आग में घर का छपपर गिरने से बुरी तरह झुलस गई। दोनों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां आज शाम पांच बजे दुकान मालिक की मौत हो गई, जबकि 70 प्रतिशत से अधिक जली महिला मुन्नी जीवन और मौत के बीच झूल रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं