मुंबई:
उत्तर महाराष्ट्र के जलगांव जिले में बस और कंटेनर के बीच हुई टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य जख्मी हो गए। घायलों में कुछ की हालत गंभीर है।
नासिक में कंट्रोल रूम के विशेष आईजी ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस चालीसगांव से सूरत जा रही थी, तभी उलटी दिशा से आ रहे एक कंटेनर से इसकी टक्कर हो गई। दुर्घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जिसमें कंटेनर का ड्राइवर भी शामिल है।
उत्तर महाराष्ट्र में यहां से करीब 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धुले-चालीसगांव राजमार्ग पर दोपहर ढाई बजे हुई दुर्घटना में 15 अन्य लोग जख्मी हो गए।
कंट्रोल रूम ने जानकारी दी कि जख्मी लोगों में कुछ की हालत गंभीर है और उन्हें धुले और चालीसगांव के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
नासिक में कंट्रोल रूम के विशेष आईजी ने बताया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम की बस चालीसगांव से सूरत जा रही थी, तभी उलटी दिशा से आ रहे एक कंटेनर से इसकी टक्कर हो गई। दुर्घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई, जिसमें कंटेनर का ड्राइवर भी शामिल है।
उत्तर महाराष्ट्र में यहां से करीब 140 किलोमीटर की दूरी पर स्थित धुले-चालीसगांव राजमार्ग पर दोपहर ढाई बजे हुई दुर्घटना में 15 अन्य लोग जख्मी हो गए।
कंट्रोल रूम ने जानकारी दी कि जख्मी लोगों में कुछ की हालत गंभीर है और उन्हें धुले और चालीसगांव के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं