
सेना के काफिले पर हमला कर आतंकी फरार हुए.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जम्मू श्रीनगर हाइवे पर सेना के काफिले पर हमला
इस आतंकी हमले में चार अन्य घायल भी हुए हैं
काफिले पर हमला कर आतंकी मौके से फरार हो गए
आर्मी काफिले पर हमले की यह घटना उस वक्त घटी जब उसके कुछ घंटे पहले ही पुंछ में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान ने सीजफायर उल्लंघन किया. पाकिस्तानी रेंजर्स ने छोटे हथियारों, ऑटोमेटिक गनों और मोर्टार के साथ हमला किया. पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर अग्रिम चौकियों और रिहायशी इलाकों में भारी गोलीबारी की और मोर्टार दागे जिसका भारतीय सेना ने भी कड़ा जवाब दिया.
एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा,''पाकिस्तानी सेना ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर कल रात 11 बजे से छोटे, स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी की. 82 एमएम और 120 एमएम मोर्टार दागे.'' उन्होंने कहा कि भारतीय सेना इसका मजबूती और प्रभावी तरीके से जवाब दे रही है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं