विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2023

असम में पिछले 24 घंटे में 2 मॉब लिंचिंग की वारदात, दो लोगों की मौत

चोरी के शक में ये लिंचिंग की गई. इसी महीने असम में इस तरह की अलग-अलग जगह पर ये चौथी घटना है.

असम में पिछले 24 घंटे में 2 मॉब लिंचिंग की वारदात, दो लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो

असम में पिछले 24 घंटे में मॉब लिंचिंग की दो अलग-अलग वारदातें सामने आई हैं. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई. चोरी के शक में ये लिंचिंग की गई. इसी महीने असम में इस तरह की अलग-अलग जगह पर ये चौथी घटना है.

ये भी पढ़ें- फ्लाइट में शख्स ने खींची एयरहोस्टेस और महिला यात्रियों की आपत्तिजनक फोटो, DCW ने जारी किया नोटिस

राज्य पुलिस चीफ़ जीपी सिंह ने तमाम पुलिसकर्मियों से कहा है कि बिना जाति, धर्म के भेदभाव किए वो काम करें. असम के दारंग ज़िले के पदमाझर गांव में 45 साल के मजीबुल हक़ को केवल इसलिए मार दिया गया कि उन पर बकरियों के चुराए जाने का शक था.

ये भी पढ़ें- हेट स्पीच पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी- एक पक्ष हो या दूसरा, सबके साथ एक जैसा व्यवहार किया जाए

तमालपुर ज़िले में घर से चोरी के शक में 27 साल के बिनोद ब्रह्मा को मार दिया गया. दरांग पुलिस का कहना है कि उसने मजीबुल हक़ केस में 14 लोगों की गिरफ़्तारी पदमाझर से की है. वहीं, तमुलुर पुलिस का कहना है उसने 3 लोगों को पकड़ा है और वो मुख्य आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com