छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट की खबर आ रही है. इस आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान भी घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट गंगालूर इलाके में हुआ है. घायलों को रायपुर रेफर किया गया है. इस घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकामेटा पहाड़ी के करीब विस्फोटक की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं.