छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में आईईडी ब्लास्ट, 2 जवान घायल

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में दो जवान घायल हो गए.

छत्तीसगढ़ के बीजापुर इलाके में आईईडी ब्लास्ट, 2 जवान घायल

प्रतीकात्मक तस्वीर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट की खबर आ रही है. इस आईईडी ब्लास्ट में 2 जवान भी घायल बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ब्लास्ट गंगालूर इलाके में हुआ है. घायलों को रायपुर रेफर किया गया है. इस घटना के बारे में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि​ जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकामेटा पहाड़ी के करीब विस्फोटक की चपेट में आने से सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए हैं.

उन्होंने बताया कि सुबह सीआरपीएफ के दल को गश्त पर हिरोली गांव की ओर रवाना किया गया था. दल जब सुबह लगभग साढ़े दस बजे टेकामेटा की पहाड़ी के करीब पहुंचा तब जवानों का पैर विस्फोटक पर पड़ गया गया. इसी हादसे में दो जवान घायल हो गए. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायल जवानों को जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है.

ये भी पढ़ें : ओडिशा के बारगढ़ में 'प्राइवेट लाइन' पर मालगाड़ी पटरी से उतरी, रेलवे नहीं करती इसका रख-रखाव

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

ये भी पढ़ें : बीएसएफ ने अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया, 21 करोड़ की हेरोइन बरामद