विज्ञापन
This Article is From Jun 25, 2015

ग्रीनपीस इंडिया के दो शीर्ष अधिकारियों ने इस्तीफा दिया

ग्रीनपीस इंडिया के दो शीर्ष अधिकारियों ने इस्तीफा दिया
नई दिल्ली: ग्रीनपीस द्वारा संगठन के अंदर यौन उत्पीड़न के दो पिछले मामलों से निपटने को लेकर हुई आंतरिक समीक्षा के बाद संगठन के एक शीर्ष अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है।

गैर सरकारी संगठन ने बताया कि ग्रीनपीस इंडिया के कार्यकारी निदेशक समित अईच ने ग्रीनपीस इंडिया बोर्ड को अपना इस्तीफा सौंपा है, जो बुधवार को मंजूर कर लिया गया था। इसके अलावा कार्यक्रम निदेशक दिव्य रघुनंदन ने भी इस्तीफा दे दिया है।

एनजीओ की वेबसाइट पर आए एक बयान के अनुसार, 'यौन उत्पीड़न के दो मामलों से निपटने के सिलसिले में संगठन की आंतरिक समीक्षा के बाद ग्रीनपीस इंडिया के कार्यकारी निदेशक समित अईच ने इस्तीफा दे दिया है।'

उनके अनुसार, 'इसके अलावा, कार्यक्रम निदेशक दिव्या रघुनंदन ने भी संगठन से इस्तीफा दे दिया है।' एनजीओ ने पहले संगठन से दो लोगों को निकाला था। उनमें से एक पर संगठन की महिला कर्मचारी के साथ बलात्कार करने जबकि दूसरे पर यौन उत्पीड़न के कई आरोप थे।

संगठन ने यौन उत्पीड़न के मामलों से जिस तरह से निपटा गया है, उसके लिए बिना शर्त माफी भी मांगी है।

यह कदम उठाए जाने से ठीक एक दिन पहले संगठन के पूर्व कर्मचारी ने ग्रीनपीस इंडिया में सहकर्मियों द्वारा बलात्कार और यौन उत्पीड़न आदि के आरोप लगाते हुए एक वेब फोरम पर लेख लिखा था।

वेबसाइट पर जारी बयान में कहा गया है कि बोर्ड ने अब दो नए अंतरिम सह-कार्यकारी निदेशकों विनुता गोपाल और संजीव गोपाल की नियुक्ति की है।

उनके मुताबिक, 'उनकी नियुक्तियां पूर्ण सहमति और समर्थन के साथ हुई हैं। इस दौरान बोर्ड नए कार्यकारी निदेशक की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगा।’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ग्रीनपीस इंडिया, यौन उत्पीड़न, ग्रीनपीस इंडिया बोर्ड, समित अईच का इस्तीफा, समित अईच, Greenpeace India, Greenpeace India Board, Greenpeace India Internal Review
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com