विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2015

इंद्रलोक में बस की टक्‍कर से बच्‍चे घायल, गुस्‍साई भीड़ ने तोड़फोड़ कर पुलिसवाले भी पीटे

इंद्रलोक में बस की टक्‍कर से बच्‍चे घायल, गुस्‍साई भीड़ ने तोड़फोड़ कर पुलिसवाले भी पीटे
हादसे के बाद घटनास्‍थल की तस्‍वीर...
नई दिल्‍ली: दिल्ली के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास गुस्साई भीड़ ने एक बस में जमकर तोड़फोड़ की। बस ने स्कूटी पर जा रहे दो बच्चों को टक्कर मार दी थी, जिसमें दोनों बच्‍चे घायल हो गए। बच्‍चों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस हादसे के बाद गुस्साई भीड़ ने नारंगी रंग की कलस्टर बस के अलावा डीटीसी की तीन और बसों में भी तोड़फोड़ की। घटना की सूचना पाकर भारी संख्‍या में पुलिस बल को मौके पर भेज दिया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंचे कई पुलिसवालों के साथ भी मार-पीट की गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इंद्रलोक, बस की टक्‍कर, बच्‍चे की मौत, डीटीसी, गुस्‍साई भीड़, दिल्‍ली पुलिस, Inderlok, BUS Accident, Child Death, DTC, Angry Mob, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com