विज्ञापन
This Article is From Sep 19, 2017

संक्रमित खून चढ़ाए जाने से 18 लोग HIV की चपेट में आए : रिपोर्ट  

मुंबई में साल 2016-17 के दौरान खून चढ़ाने के बाद 18 लोग एचआईवी से संक्रमित हो गए. 'मुंबई डिस्ट्रिक एड्स कंट्रोल सोसायटी' (एमडीएसीएस) की रिपोर्ट में दावा किया गया है.

संक्रमित खून चढ़ाए जाने से 18 लोग HIV की चपेट में आए : रिपोर्ट  
प्रतीकात्मक फोटो.
मुंबई : मुंबई में साल 2016-17 के दौरान खून चढ़ाने के बाद 18 लोग एचआईवी से संक्रमित हो गए. 'मुंबई डिस्ट्रिक एड्स कंट्रोल सोसायटी' (एमडीएसीएस) ने एक रिपोर्ट में यह दावा किया है. सोसायटी ने कहा कि 2016-17 के दौरान 18 लोग खून चढ़ाए जाने के बाद संक्रमित हो गए. रिपोर्ट में कहा गया है कि 250 बच्चे अपनी माताओं से संक्रमित हुए, हालांकि 184 मामलों में संक्रमण के कारण की पहचान नहीं हो सकी.

यह भी पढ़ें : पंजाब : प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को चढ़ाया एचआईवी संक्रमित खून!

VIDEO:एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाया
एमडीएसीएस की उप निदेशक विद्या माने ने कहा, 'खून की जांच के समय हम मरीजों से संक्रमण की वजह पूछते हैं. कुछ मरीज स्वीकार करते हैं कि उन्होंने खून चढ़ावाया था. अगर वे कोई कारण नहीं बताते तो हम यह मान लेते हैं कि रक्त या रक्त उत्पादों के जरिए संक्रमण हुआ है. 

इनपुट: भाषा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
HIV