पीएम मोदी (PM Modi) ने रविवार को 16 साल के एक बच्चे को ट्विवटर पर बधाई दी. इस बच्चे ने सबसे कम उम्र में महापरीक्षा पास की है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'उत्तम, प्रियव्रता (Priyavrata) को इस कमाल के लिए बधाई. आपकी उपलब्धि कई लोगों के लिए प्रेरणा का स्त्रोत बनेगी.' पीएम मोदी ने यह ट्वीट एक ट्वीट के रिप्लाई में किया. जिस ट्वीट के जवाब में पीएम ने बधाई दी, उसमें लिखा था, 'कल श्रीमती अपर्णा और श्री देवदत्ता पाटिल के पुत्र 16 साल के प्रियव्रता ने इतिहास रच दिया. अपने पिता से वेद और नयन पढ़ने के बाद उसने सभी व्याकरण महाग्रंथ श्री मोहन शर्मा से पढ़े और तेनाली परीक्षा के 14 लेवल पास किये. उसने सबसे कम उम्र में महापरीक्षा पास की है.'
सरकार के 100 दिन पूरा होने पर बोले पीएम मोदी - हमें पता है कि चुनौतियों से सीधे कैसे निपटते हैं
तेनाली परीक्षा में 14 लेवल होते हैं और यह साल में दो बार होती है. जो स्टूडेंट्स शास्त्रों की पढ़ाई करते हैं, वह यह परीक्षा देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं