विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2015

उत्तर भारत में भारी बारिश से गई 11 लोगों की जान

उत्तर भारत में भारी बारिश से गई 11 लोगों की जान
दिल्ली में भारी बारिश से कई जगहों पर पानी भर गया
नई दिल्ली: उत्तर भारत में लगातार हो रही बारिश के कारण कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में भूस्खलन और मकानों के ढह जाने की घटनाएं सामने आई हैं, जबकि कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं।

उत्तर प्रदेश में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि कश्मीर में तीन लोगों की जान चली गई। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बारिश के कारण एक रेस्तरां ढह जाने से एक निर्माण कामगार की मौत हो गई, वहीं और तीन अन्य जख्मी हो गए।

राष्ट्रीय राजधानी में लगातार चौथे दिन बारिश होने से जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा। दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया और यातायात बाधित रहा। आईटीओ, विकास मार्ग, साउथ एक्सटेंशन, खानपुर, महिपालपुर, हरिनगर, आईआईटी क्रॉसिंग, नेहरू प्लेस, यूसुफ सराय बाजार और मुनिरका में यातायात जाम देखा गया।

सफदरजंग मौसम केंद्र में पिछले चौबीस घंटे में सुबह आठ बजे तक 68.6 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि लोधी रोड, आयानगर, रिज और पालम के इलाकों में क्रमश: 78.2 मिमी, 77.4 मिमी, 76.2 मिमी और 98.4 मिमी बारिश दर्ज की गई।

दिल्ली में शनिवार तक 147.8 मिमी बारिश हुई जो इस मौसम में सबसे ज्यादा है। कुछ निचले इलाकों में बारिश का पानी अपार्टमेंट के बेसमेंट में घुस गया और लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

वहीं उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में दीवार ढहने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक नाबालिग सहित तीन लोग मारे गए। बदायूं में घर ढहने से दो लोगों और और बरेली में घर ढहने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

इसके अलावा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम जिले में भूस्खलन से दो लोगों की मौत हो गई। रामबन में बिजली विभाग के एक लाईनमैन के पानी में बहकर मर जाने की आशंका है।

यहां खराब मौसम के कारण दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ के दोनों मार्गों पर यात्रा रोक दी गई और श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद करना पड़ा।

पुलिस ने कहा, 'बारिश के कारण बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से यात्रा को स्थगित कर दिया गया है क्योंकि मार्ग पर फिसलन है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बारिश, बारिश से मौत, उत्तर भारत, Rain, Rain Death, North India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com