विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2017

पाकिस्तान ने 100 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार

पाकिस्तान ने 100 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार
PMSA ने अभी तक मार्च में 225 से ज्यादा मछुआरों को गिरफ्तार किया है (फाइल फोटो)
अहमदाबाद: गुजरात के कच्छ जिले के जाखू तटवर्ती इलाके से पाकिस्तान मेरीटाइम सेक्योरिटी एजेंसी (पीएमएसए) ने 100 से ज्यादा भारतीय मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी 18 नौकाएं भी जब्त कर लीं. यह जानकारी मछुआरा एसोसिएशन के अधिकारियों ने दी.

नेशनल फिशवर्कर्स फोरम (एनएफएफ) के सचिव मनीष लोधारी ने कहा कि उन्हें सूचना मिली है कि जाखू तटवर्ती क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास से पीएमएसए ने 18 नौकाओं पर सवार 100 से ज्यादा मछुआरों को गिरफ्तार कर लिया है.

उन्होंने बताया कि वहां से सुरक्षित भागे मछुआरों ने इसकी सूचना दी है. उन्होंने कहा, एनएफएफ पाकिस्तानी एजेंसियों के साथ संपर्क स्थापित करने का प्रयास कर रही है ताकि पता चल सके पीएमएसए ने कितने मछुआरों को गिरफ्तार किया है. पीएमएसए ने इस महीने के आरंभ में 115 मछुआरों को गिरफ्तार कर उनकी 19 नौकाएं जब्त कर ली थीं.

उन्होंने बताया कि पीएमएसए ने अभी तक मार्च में अलग-अलग घटनाओं में 225 से ज्यादा मछुआरों को गिरफ्तार किया है और करीब तीन दर्जन नौकाएं जब्त की हैं.



(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
बिहार : रोहतास में सोन नदी में नहाते समय 7 बच्चे डूबे, 3 बच्चों की मौत 2 की हालत गंभीर
पाकिस्तान ने 100 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार
महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 3 लोगों की मौत, कोहरा बना वजह
Next Article
महाराष्ट्र के पुणे में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में 3 लोगों की मौत, कोहरा बना वजह
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com