विज्ञापन
This Article is From Feb 05, 2016

पंजाब में 12 साल के लड़के ने अपने 10 साल के दोस्त की हत्या की

पंजाब में 12 साल के लड़के ने अपने 10 साल के दोस्त की हत्या की
प्रतीकात्मक चित्र
होशियारपुर: पंजाब के होशियारपुर में ‘मादक पदार्थ’ के बंटवारे को लेकर हुए झगड़े के बाद 12 साल के एक लड़के ने कथित तौर पर ईंट से वार किया जिससे 10 साल के एक लड़के की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार यह घटना बुधवार की है। मोहल्ला सुदंरनगर इलाके में रहने वाला शिवा 12 वर्षीय लड़के के साथ खेल रहा था। शिवा के पास 50 रुपये थे और वह अपने दोस्त के साथ बाजार से कुछ ‘मादक पदार्थ’ लेकर आया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों लड़कों के बीच झगड़ा उस वक्त हुआ जब शिवा ने मादक पदार्थ अपने दोस्त के साथ बांटने से इनकार कर दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धनप्रीत कौर ने कहा कि उस लड़के ने शिवा पर ईंट से वार कर दिया। अस्पताल ले जाते समय शिवा की मौत हो गई। आरोपी लड़के को किशोर न्याय कानून के तहत पकड़ा गया है।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पंजाब, होशियारपुर, नशे का कारोबार, बच्चे की हत्या, दोस्त की हत्या, नाबालिग हत्यारा, Punjab, Hoshiyarpur, Drugs Racket, Child Murdered, Friend Killed, Minor Murderer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com