मुंबई:
मुंबई से लगभग 100 किलोमीटर दूर पालघर जिले की विक्रमगढ़ तहसील में एक ऐसे तांत्रिक गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो काला जादू के जरिये रुपयों की बरसात कराने का दावा करता है। खास बात यह है कि तांत्रिक गिरोह के पास से एक शव और 10 मानव खोपड़ी भी मिली हैं। विक्रमगढ़ पुलिस अब इस बात की जांच में लगी है कि तांत्रिकों के पास इतनी खोपड़ी आईं कहां से।
पुलिस के मुताबिक साखरा गांव के जंगल में तांत्रिकों ने डेरा डाल रखा था। गांववालों ने जब दफनाया हुआ एक शव गायब देखा, तो उन्हें शक हुआ। सच्चाई जानने के लिए जब ग्रामीण जंगल में लगे तम्बू तक गए, तो उन्हें रोका गया। इस पर पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने वहां छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान तम्बू में कपड़े से लिपटा शव और उसके आसपास रखी 10 खोपड़ी देख सब हैरान रह गए।
पुलिस ने मौके से 2 महिलाओं सहित 6 लोगो को पकड़ लिया। लेकिन मुख्य तांत्रिक बाबा और उसके कई साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से 3 तलवार और बोरा भरकर 1000 और 500 रुपए के जाली नोट भी बरामद किए हैं। जिन्दा कारतूस और खाने के लिए महीने भर का राशन भी मिला है।
पुलिस के मुताबिक साखरा गांव के जंगल में तांत्रिकों ने डेरा डाल रखा था। गांववालों ने जब दफनाया हुआ एक शव गायब देखा, तो उन्हें शक हुआ। सच्चाई जानने के लिए जब ग्रामीण जंगल में लगे तम्बू तक गए, तो उन्हें रोका गया। इस पर पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने वहां छापा मारा। इस कार्रवाई के दौरान तम्बू में कपड़े से लिपटा शव और उसके आसपास रखी 10 खोपड़ी देख सब हैरान रह गए।
पुलिस ने मौके से 2 महिलाओं सहित 6 लोगो को पकड़ लिया। लेकिन मुख्य तांत्रिक बाबा और उसके कई साथी भागने में कामयाब हो गए। पुलिस ने मौके से 3 तलवार और बोरा भरकर 1000 और 500 रुपए के जाली नोट भी बरामद किए हैं। जिन्दा कारतूस और खाने के लिए महीने भर का राशन भी मिला है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
तांत्रिक, विक्रमगढ़, तांत्रिक गिरोह, पालघर जिला, Occultist, Tantrik, Palghar District, Vikramgarh, Crime News