विज्ञापन
This Article is From Jan 18, 2013

महिला उत्पीड़न तनिक भी बर्दाश्त नहीं : दिल्ली पुलिस कमिश्नर

महिला उत्पीड़न तनिक भी बर्दाश्त नहीं : दिल्ली पुलिस कमिश्नर
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस कमिश्नर नीरज कुमार ने कहा कि महिलाओं के उत्पीड़न के मामले को तनिक भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

दिल्ली गैंगरेप की बर्बर वारदात के एक महीने बाद हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीरज कुमार ने कहा कि इस वारदात ने हमें झकझोर कर रख दिया। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अब सही बदलाव आए। उन्होंने दिल्ली में चौकसी बढ़ाने के इंतजामों का ऐलान भी किया।

उन्होंने कहा कि अब चौबीसों घंटे काम करने वाला महिला हेल्पडेस्क चालू हो गया है। यदि कोई महिला किसी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराती है, तो अधिकार क्षेत्र का कोई मसला नहीं होगा। भले ही वारदात कहीं भी हो, इसकी शिकायत किसी भी पुलिस थाने में कराई जा सकती है। हमने अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिस, पुलिस पिकेट, पीसीआर और पुलिकर्मियों को तैनात किया है। महिला उत्पीड़न के मामलों की सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन भी किया जा चुका है।

थाना लेवल कमिटी का नए सिरे से गठन किया जाएगा और इसमें महिला स्वयंसेवी संस्थाओं को शामिल किया जाएगा। छात्राओं के स्कूलों और कॉलेजों के बाहर पुलिस और पीसीआर वैन की तैनाती की जाएगी। पब और डिस्को रात एक बजे के बाद निश्चित तौर पर बंद होंगे। मध्यरात्रि तक डीसीपी पैट्रोलिंग करने के लिए जाएंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली पुलिस, नीरज कुमार, दिल्ली गैंगरेप, दिल्ली पुलिस कमिश्नर, Delhi Police, Neeraj Kumar, Delhi Gangrape
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com