यह ख़बर 14 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बहुत भ्रष्ट थी वाईएसआर की कांग्रेसी सरकार : विकी

खास बातें

  • आम आदमी के लिए बनाए गए सामाजिक कार्यक्रमों के नाम पर वायएसआर सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त थी, जो सीमा से भी बाहर था।
हैदराबाद:

चेन्नई स्थित अमेरिकी महावाणिज्यदूत की ओर से जारी एक कूटनीतिक संदेश में आंध्र प्रदेश की वाय एस राजशेखर रेड्डी की अगुवाई वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार को सीमा के बाहर के व्यापक भ्रष्टाचार का जिम्मेदार बताया गया है। विकीलीक्स ने कूटनीतिक संदेशों के हवाले से कहा है कि आम आदमी के लिए बनाए गए सामाजिक कार्यक्रमों के नाम पर वायएसआर सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त थी, जो सीमा से भी बाहर था। महावाणिज्यदूत ने संदेश में कहा है, आंध्र प्रदेश में इस बात को लेकर सर्वसम्मति थी कि सिंचाई और आवासीय कार्यक्रम भ्रष्टाचार से घिरे हैं। हैदराबाद की अलग-अलग यात्राओं के दौरान हमने कई पर्यवेक्षकों से व्यापक भ्रष्टाचार के आरोपों के बारे में सुना। संदेश में प्रदेश में सरकारी कार्यक्रमों के क्रियान्वयन का शोध करने वाले एक अर्थशास्त्री के हवाले से कहा गया है कि प्रदेश में केवल चार या पांच कंपनियां परियोजनाओं को लागू करतीं थीं और इस तरह सिंचाई कार्यक्रमों में भ्रष्टाचार के बहुत से मौके थे। इसमें कहा गया है, आम तौर पर भ्रष्टाचार के कारण पांच से सात फीसदी राशि का नुकसान होता है, पर रेड्डी के सिंचाई कार्यक्रमों में यह आंकड़ा 15 से 20 फीसदी था।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com