केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने 2019 के पोलाची यौन उत्पीड़न केस ( 2019 Pollachi sexual assault case) में तमिलनाडु (Tamilnadu) की सत्ताधारी AIADMK के यूथ विंग के एक नेता समेत तीन को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद AIADMK ने युवा नेता के. अरुणांदम को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. सभी आरोपियों को कोर्ट ने 14 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है.
इसके साथ ही दो साल पुराने इस केस में कुल गिरफ्तार लोगों की संख्या बढ़कर अब आठ हो गई है. मामले में पांच अन्य लोगों- सबरीराजन उर्फ रिस्वंत, के थिरुनावुक्कारसौ, एम सतीश, टी वसंत कुमार और आर मणि को 2019 में ही गिरफ्तार कर लिया गया था.
कोयला घोटाला मामले में बीजेपी नेताओं के 'विरोध' के बाद सीबीआई का 'यू-टर्न'
यह मामला फरवरी 2019 में तब सामने आया था, जब 19 वर्षीय एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पुरुषों के एक समूह ने पोलाची के पास एक कार में उसे कथित तौर पर घसीट कर उसके साथ यौन उत्पीड़न किया था और इस घटना का एक वीडियो शूट कर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे.
सीबीआई ने कथित रक्षा घोटाले में यूएस की कंपनी और पूर्व-भारतीय वैज्ञानिक पर लगाए गंभीर आरोप
बाद में पुलिस जांच में यह खुलासा हुआ था कि कोयम्बटूर शहर के पोलाची में महिलाओं के साथ ऐसे ही वारदात को अंजाम कर 50 से अधिक महिलाओं को ब्लैकमेल करने वाला एक गिरोह सक्रिय है. ये लोग सोशल मीडिया पर पहले महिलाओं से दोस्ती करते हैं, फिर झांसा देकर उसे मिलने के बाहने बुलाते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं. कुछ पीड़ित महिलाओं ने रेप के भी आरोप लगाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं