रेलवे की ऑनलाइन परीक्षा केंद्र को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, डिजिटल इंडिया के दौर में 'युवाओं के साथ मजाक'

कांग्रेस के युवा संगठन ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए कि डिजिटल इंडिया के दौर में 'युवाओं के साथ यह मजाक' क्यों किया गया है.

रेलवे की ऑनलाइन परीक्षा केंद्र को लेकर कांग्रेस का मोदी सरकार पर हमला, डिजिटल इंडिया के दौर में 'युवाओं के साथ मजाक'

प्रतीकात्मक फोटो.

खास बातें

  • रेलवे की ऑनलाइन परीक्षा केंद्र को लेकर यूथ कांग्रेस का सरकार पर हमला
  • कहा, डिजिटल इंडिया के दौर में यह 'युवाओं के साथ मजाक' जैसा
  • यूथ कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर 'रेलवे भर्ती जोक' अभियान शुरू किया
नई दिल्ली:

भारतीय युवा कांग्रेस ने दावा किया कि रेलवे भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा केंद्र परीक्षार्थियों के घरों से सैकड़ों किलोमीटर दूर बनाए गए हैं, जिससे युवाओं का काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस के युवा संगठन ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जवाब देना चाहिए कि डिजिटल इंडिया के दौर में 'युवाओं के साथ यह मजाक' क्यों किया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव और युवा कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरू ने कहा, 'रेलवे की ऑनलाइन परीक्षा के लिए 500 से 2000 किलोमीटर दूर परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. डिजिटल इंडिया का दावा करने वालों के राज में ऐसा होना अपने आप में हास्यास्पद है.'
 


उन्होंने कहा, 'डिजिटल इंडिया के जमाने में ऑनलाइन परीक्षा युवाओं के घर के आसपास क्यों नहीं हो रही है. यह शर्म की बात है कि ऑनलाइन परीक्षा के लिए युवाओं को हजारों किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है?' अल्लावरू ने सवाल किया, 'प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहिए कि परीक्षा केंद्र इतना दूर क्यों रखा गया? युवाओं के साथ यह मजाक क्यों किया गया?'
 


उन्होंने कहा, 'मैं युवा कांग्रेस के साथियों से अपील करना चाहता हूं कि अपने युवाओं की हर संभव सहायता करें.' युवा कांग्रेस ने इसको लेकर सोशल मीडिया पर 'रेलवे भर्ती जोक' नामक एक अभियान शुरू किया है.

रेलवे से संबंधित अन्य खबरें

Railway Group C Exam: रेलवे ने उम्मीदवारों की सुविधा के लिए शामिल की 2 और ट्रेनें, जानिए शेड्यूल
RRB Recruitment 2018: बिहार, यूपी, एमपी के उम्मीदवारों के लिए जरूरी सूचना, जरूर पढ़ें
RRB Recruitment 2018: रेलवे में भर्ती के लिए पहली बार आयोजित हो रही है कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा
RRB Recruitment 2018: Group C के 60 हजार पदों पर भर्ती परीक्षा में इन विषयों से पूछे जाएंगे सवाल, जानिए परीक्षा का पैटर्न
Railway Recruitment 2018: परीक्षा केंद्र में अगर की ये गलती तो नहीं क्रैक कर पाएंगे रेलवे का एग्जाम
RRB Recruitment: परीक्षा केंद्र दूर होने के चलते मुश्किल में फंसे नौजवान, 500 किलोमीटर से ज्यादा दूर है 8 लाख 

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com


VIDEO : रेलवे की ऑनलाइन परीक्षा के लिए 200 से 2000 किलोमीटर तक की यात्रा