विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2013

जनता से बोले राहुल गांधी, आपके सपने मेरे सपने हैं

उदयपुर में रैली से पूर्व राहुल गांधी का स्वागत

कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को राजस्थान के उदयपुर में एक रैली की। किसानों और आदिवासियों को सालुंबर इलाके में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हमने राजस्थान और दिल्ली में आम आदमी और गरीबों के लिए काम किया है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
उदयपुर: कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी बुधवार को राजस्थान के उदयपुर में एक रैली की। किसानों और आदिवासियों को सालुंबर इलाके में संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, हमने राजस्थान और दिल्ली में आम आदमी और गरीबों के लिए काम किया है।

राहुल ने कहा, केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि रोजगार योजना और भोजन का अधिकार कांग्रेस लेकर आई है। राहुल ने कहा, 'आपके सपनों को मैं अपना सपना बनाना चाहता हूं।'

उन्होंने ये भी कहा विपक्ष को जो करना है, वह कर ले हमें जो करना है वह हम करेंगे। विरोधी जानते हैं कि देश कांग्रेस की योजनाओं से आगे चला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राहुल गांधी, राजस्थान चुनाव, राजस्थान में रैली, उदयपुर रैली, Rahul Gandhi, Rajasthan Election, Rally In Rajasthan, Udaipur Rally
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com