
पुलिस स्टेशन की तस्वीर
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
लोगों ने पुलिस स्टेशन में तोड़ फोड़ की, और आग लगा दी.
कहा, HRPC की टीम को जांच के लिए आदेश दिया गया है.
पुलिस का कहना है की अभिनाश ने आत्महत्या की है.
यहां भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज भी करना पड़ा साथ ही पुलिस और लोगों के बीच हाथापाई भी हुई है.
यह भी पढ़ें : नशे में धुत यूपी पुलिस के दारोगा पर जिम ट्रेनर को गोली मारने का आरोप
संबलपुर एसपी संजीव अरोरा और आईजी सुशांत कुमार नाथ स्पॉट पर है और स्थिति का जायजा ले रहे हैं. संबलपुर के आईजी सुशांत कुमार नाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा की स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस ट्रैफिक को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है. आईजी ने आश्वासन दिया की इस केस का निष्पक्ष जांच होगी और जो भी दोषी पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. आईजी ने यह भी कहा की HRPC की टीम को जांच के लिए आदेश दिया गया है और इस टीम की रिपोर्ट के हिसाब से कार्रवाई की जाएगी जो भी दोषी पाया जाएगा उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद एक संवाददाता ने आरोप लगाया कि अभिनाश के सिर पर चोट थी और खून बह रहा था जब की आईजी ने इस बात को ख़ारिज किया और कहा ऐसा कुछ नहीं है.
VIDEO : दिल्ली में पुलिस की लापरवाही ने ली युवक की जान, मुंबई में कांग्रेस का पकौड़ा आंदोलन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं