जांच अधिकारियों के मुताबिक, इंद्राणी ने कथित रूप से अपनी ही बेटी शीना बोरा का कत्ल किया है
मुंबई:
शीना बोरा और उसके सौतेले भाई राहुल मुखर्जी के रिश्ते को लेकर परिवार में बढ़ते विवाद के बीच शीना ने अपनी मां इंद्राणी को चिट्ठी लिखकर अपने फैसले उसे खुद लेने देने की बात कही थी। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से दायर एक अभियोग में यह पता चला है।
शीना ने लिखी थी मां इंद्राणी को चिट्ठी
शीना ने इंद्राणी को लिखी चिट्ठी में राहुल से रिश्ते का जिक्र करते हुए लिखा था, 'मैं राहुल के साथ बेहद खुश और सुरक्षित हूं... क्या माता-पति/ प्रियजनों के लिए यही सबसे अहम बात नहीं होनी चाहिए।'
इसके साथ ही उसने लिखा, 'आपने वह सब कुछ किया, जिससे आपको जिंदगी में खुशियां मिलती... मुझे भी इसका हक है। आप इसे लेकर इतनी परेशान क्यों हैं? मैं आपकी बेटी हूं। मेरे अंदर आपका भी अंश है... मैं अपनी राह तलाश लूंगी और बिल्कुल ठीक रहूंगी।'
आपको बता दें कि साल 2012 में शीना की मां इंद्राणी ने ही कथित रूप से उसकी हत्या कर दी थी। जांच अधिकारियों को कहना है कि राहुल के साथ रिश्ते खत्म करने को लेकर पड़ रहे दबाव के बाद शीना ने अपनी मां को यह चिट्ठी लिखी थी।
इस मामले में सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट में शीना ने पीटर मुखर्जी को भेजे टेक्स्ट संदेश में लिखा था, 'मेरी समस्या सिर्फ इंद्राणी मुखर्जी के साथ है, जो कि निजी है। आप इंद्राणी को यह समझा दें कि मेरे और राहुल के बारे में भला-बुरा बोलने से कुछ हल नहीं निकलने वाला।'
राहुल ने पीटर मुखर्जी पर लगे आरोप बताए बेबुनियाद
इस मामले में सीबीआई ने मीडिया टायकून पीटर मुखर्जी को भी इस हफ्ते गिरफ्तार किया है। हालांकि राहुल मुखर्जी ने अपने पिता पीटर पर लगे इल्जाम बेबुनियाद बताए हैं। शनिवार सुबह मुंबई में सीबीआई दफ्तर से बाहर निकलने के दौरान राहुल मुखर्जी ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, मेरे पिता पर लगाए गए आरोप अपमानजनक हैं।' (पढ़ें- पिता के बचाव में राहुल मुखर्जी ने क्या कहा)
शीना की हत्या के पीछे संपत्ति थी वजह
राहुल शीना बोरा का मंगेतर भी था। कहा गया है कि शीना की पीटर के बेटे राहुल से शादी होने की स्थिति में मृतका की मां इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति की सारी संपत्ति उसके नाम हो जाती, जो शीना को रास्ते से हटाने का मुख्य मकसद था। आरोप पत्र के मुताबिक, इंद्राणी अपने पूर्व पति संजीव खन्ना से हुई बेटी विधि से ज्यादा लगाव रखती थी। उसे डर था कि अगर शीना और राहुल शादी करते हैं तो इनके नाम सारी संपत्ति हो जाएगी।
शीना ने लिखी थी मां इंद्राणी को चिट्ठी
शीना ने इंद्राणी को लिखी चिट्ठी में राहुल से रिश्ते का जिक्र करते हुए लिखा था, 'मैं राहुल के साथ बेहद खुश और सुरक्षित हूं... क्या माता-पति/ प्रियजनों के लिए यही सबसे अहम बात नहीं होनी चाहिए।'
इसके साथ ही उसने लिखा, 'आपने वह सब कुछ किया, जिससे आपको जिंदगी में खुशियां मिलती... मुझे भी इसका हक है। आप इसे लेकर इतनी परेशान क्यों हैं? मैं आपकी बेटी हूं। मेरे अंदर आपका भी अंश है... मैं अपनी राह तलाश लूंगी और बिल्कुल ठीक रहूंगी।'
आपको बता दें कि साल 2012 में शीना की मां इंद्राणी ने ही कथित रूप से उसकी हत्या कर दी थी। जांच अधिकारियों को कहना है कि राहुल के साथ रिश्ते खत्म करने को लेकर पड़ रहे दबाव के बाद शीना ने अपनी मां को यह चिट्ठी लिखी थी।
शीना बोरा की फाइल फोटो
इस मामले में सीबीआई द्वारा दायर चार्जशीट में शीना ने पीटर मुखर्जी को भेजे टेक्स्ट संदेश में लिखा था, 'मेरी समस्या सिर्फ इंद्राणी मुखर्जी के साथ है, जो कि निजी है। आप इंद्राणी को यह समझा दें कि मेरे और राहुल के बारे में भला-बुरा बोलने से कुछ हल नहीं निकलने वाला।'
राहुल ने पीटर मुखर्जी पर लगे आरोप बताए बेबुनियाद
इस मामले में सीबीआई ने मीडिया टायकून पीटर मुखर्जी को भी इस हफ्ते गिरफ्तार किया है। हालांकि राहुल मुखर्जी ने अपने पिता पीटर पर लगे इल्जाम बेबुनियाद बताए हैं। शनिवार सुबह मुंबई में सीबीआई दफ्तर से बाहर निकलने के दौरान राहुल मुखर्जी ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा, मेरे पिता पर लगाए गए आरोप अपमानजनक हैं।' (पढ़ें- पिता के बचाव में राहुल मुखर्जी ने क्या कहा)
शीना की हत्या के पीछे संपत्ति थी वजह
राहुल शीना बोरा का मंगेतर भी था। कहा गया है कि शीना की पीटर के बेटे राहुल से शादी होने की स्थिति में मृतका की मां इंद्राणी मुखर्जी और उनके पति की सारी संपत्ति उसके नाम हो जाती, जो शीना को रास्ते से हटाने का मुख्य मकसद था। आरोप पत्र के मुताबिक, इंद्राणी अपने पूर्व पति संजीव खन्ना से हुई बेटी विधि से ज्यादा लगाव रखती थी। उसे डर था कि अगर शीना और राहुल शादी करते हैं तो इनके नाम सारी संपत्ति हो जाएगी।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केंद्रीय जांच ब्यूरो, सीबीआई, शीना बोरा, राहुल मुखर्जी, इंद्राणी मुखर्जी, शीना बोरा हत्याकांड, Sheena Bora Murder, Sheena Bora, Indrani Mukerjea, Peter Mukerjea, Rahul Mukerjea, CBI Chargesheet